Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सऊदी अरब में पहली बार योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, 112 से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा
सऊदी अरब में पहली बार योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप शनिवार को जेद्दाह में यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी में संपन्न हुई, जिसमें 112 से ज्यादा पार्टिसिपेट ने भाग लिया. सऊदी खेल मंत्रालय के सहयोग से और एशियाई योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के विशेषज्ञों की उपस्थिति में एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में योग को बढ़ावा देने के लिए सऊदी योग समिति ने एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचैंपियनशिप के दौरान, सभी आयु समूहों के पार्टिसिपेट ने अलग-अलग आसन प्रदर्शित किए और कैंडिडेट्स को उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया. चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट अलग-अलग आयु समूह से आए थे, जिनमें 6 साल से लेकर 18 साल से ज्यादा आयु के लोग शामिल थे.
सऊदी योग समिति के अध्यक्ष नौफ अल-मरवाई ने कहा कि कम उम्र से ही योग में भागीदारी को प्रोत्साहित करने से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक समाज को बढ़ावा मिल सकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस टूर्नामेंट के लॉन्च पर गर्व है, जो इस क्षेत्र में अपनी तरह का पहला टूर्नामेंट है.
सऊदी योग समिति के अध्यक्ष नौफ अल-मरवाई ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को नियमित योग अभ्यास करने के लिए प्रेरित करती हैं.
चैंपियनशिप के लिए पार्टिसिपेट को तैयार करने के मकसद से, सऊदी योग समिति ने टूर्नामेंट शुरू होने से पूरे एक हफ्ते पहले बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित एक ट्रेनिंग सेंटर का आयोजन किया.
योगा ट्रेनर नोरा नूर, जिनकी टीम चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रियाद से आई थी ने अरब न्यूज़ को बताया कि वह सऊदी अरब में इस तरह के आयोजन को देखकर खुश हैं. नूर ने कहा कि सऊदी अरब में योग तेजी से लोकप्रिय हो गया है. एक योगा ट्रेनर के रूप में उन्होंने हर उम्र के कई लोगों को उनकी क्लासों में शामिल होते देखा है. क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि योगासन से उनके स्वास्थ्य को कई लाभ होते हैं.
सऊदी अरब में खेल मंत्रालय और सऊदी अरब योग कमेटी के सहयोग से अरब में योगासन तेजी से फलफूल रहा है. इसे लेकर यहां के लोगों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों की उम्मीद है कि भविष्य में भी इस तरह की कई और योगा चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी.
सऊदी अरब में पहली बार आयोजित किए गए इस योगासन चैंपियनशिप में छोटे बच्चों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया. बच्चों योग के प्रति उनके उत्साह को देखकर वहां मौजूद लोग काफी हैरान थे. बच्चों ने भी वहां मौजूद दर्शकों के सामने योग की कई क्रियाओं को पेश किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -