एक्सप्लोरर
वैज्ञानिकों को मिला रुई से भी हल्का ग्रह, आकार है बृहस्पति से भी बड़ा
ब्रह्मांड में ऐसे-ऐसे राज छिपे हैं, जिससे इंसान अनजान है. इस बीच वैज्ञानिकों के ग्रुप ने मंगलवार (14-05-2024) को एक ऐसे ग्रह की खोज की, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

वैज्ञानिकों को मिला रुई से भी हल्का ग्रह
1/8

ब्रह्मांड में ऐसे-ऐसे राज छिपे हैं, जिससे इंसान अनजान है. इस बीच वैज्ञानिकों के ग्रुप ने मंगलवार (14-05-2024) को एक ऐसे ग्रह की खोज की, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
2/8

वैज्ञानिकों ने जिस ग्रह की खोज की उसका नाम वास्प-193-बी (WASP) दिया गया. उन्होंने बताया कि ये एक एग्जोप्लेनेट गैसीय ग्रह जरूर है, लेकिन इसका घनत्व अधिक नहीं है. इस वजह इसको सबसे हल्का ग्रह कहा जाता है.
3/8

मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इस वैज्ञानिक दल के प्रमुख खालिद बरकूई हैं. उन्होंने बताया कि मूल रूप से यह एक मुलायम ग्रह (रुई के समान) है, क्योंकि यह ठोस पदार्थों के बजाय हल्की गैसों से बना है.
4/8

वैज्ञानिक दल ने बताया कि यह ग्रह मुख्यतया हाइड्रोजन और हीलियम से बना है. इस ग्रह कि पुष्टि पिछले साल हो गयी थी.
5/8

यह पृथ्वी से 1,200 प्रकाश वर्ष दूर है और आकार के लिहाज से अब तक का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है.
6/8

खालिद बरकूई ने कहा कि यह दूसरा सबसे कम घनत्व वाला ग्रह है.
7/8

वास्प-193-बी नामक यह ग्रह आकार में बृहस्पति से भी बड़ा है खालिद बरकूई कहते हैं, '' इतने कम घनत्व वाले ग्रह का होना तय मानकों के आधार पर होना संभव नहीं है.''
8/8

यह ग्रह 6.2 दिनो में अपनी कक्षा का चक्कर लगा लेता हैं और इस ग्रह पर अनेक प्रकार के गैसों के वजह से रोशनी बहुत कम हैं.
Published at : 17 May 2024 11:02 AM (IST)
Tags :
Science Newsऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
