Scientific Predictions About Earth: कितने साल बाद खत्म हो जाएगी दुनिया? वैज्ञानिकों ने कर दी भविष्यवाणी, बोले- सब खाक हो जाएगा, कोई नहीं बचेगा

इंग्लैंड की ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के भविष्य पर एक स्टडी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में चौंका देने वाले तथ्य दिए गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि हमारी धरती विनाश की ओर बढ़ रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
स्टडी रिपोर्ट में सामने आया है कि एक वक्त ऐसा भी आएगा जब धरती पर कोई जीव नहीं बचेगा. यह स्थिति करीब आज से 25 करोड़ साल बाद बनने की आशंका जताई गई है.

वैज्ञानिकों ने कंप्यूटर सिमुलेशन तकनीक के जरिए पृथ्वी का भविष्य देखने की कोशिश की है. इसमें ग्लोबल वॉर्मिंग का इनपुट डाला गया तो पता चला कि 25 करोड़ साल बाद पृथ्वी का तापमान 70 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. ऐसे गर्म वातावरण में यहां किसी भी जीव का जिंदा रह पाना मुश्किल होगा और इसी गर्मी के कारण हमारी ये दुनिया खत्म हो जाएगी.
वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस स्पीड से पृथ्वी पर कार्बन उत्सर्जन की मात्रा बढ़ रही है, उसी स्पीड से हम अपने विनाश की ओर बढ़ रहे हैं. वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ने से तापमान बढ़ता जाएगा और एक वक्त सबकुछ खत्म हो जाएगा.
इस स्टडी में धरती के इतिहास और भविष्य की कड़ी भी जोड़ने का प्रयास किया गया. स्टडी के मुताबिक, 33 करोड़ से 17 करोड़ साल पहले तक पृथ्वी पर पैंजिया नामका एक महाद्वीप था. फिर धीरे-धीरे वर्तमान स्थिति तक पृथ्वी पहुंची. अब 25 करोड़ साल बाद सभी महाद्वीपों का विलय होकर सुपरकॉन्टिनेंट 'पैंजिया अल्टिमा' बनेगा. पानी सुखते जाने से यह होगा. पृथ्वी पहले गर्म होगी, फिर सूख जायेगी. धरती की सतह ने कई ज्वालामुखियों को ढक रखा है. गर्मी बढ़ने से यह फूटने लगेंगे.
रिसर्चर एलेक्जेंडर फ़ार्नस्वर्थ ने बताया कि कार्बन डाई ऑक्साइड के बढ़ने से सांस लेना मुश्किल होगा. जीव तड़प-तड़प कर मरने लगेंगे. जाएंगे. बड़ी तादाद में लोग एक साथ मारे जाएंगे. रिसर्चर ने यह भी कहा कि हो सकता है ऐसे में पेंजिया अल्टिमा के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों के किनारे जीने लायक परिस्थितियां बची रहें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -