Tribe Life: इस आयलैंड पर गए तो मिलेगी सीधा मौत! दुनिया के सबसे खतरनाक आदिवासियों का बसेरा है यहां
खतरनाक जनजातियों में से एक भारत की भी एक जनजाति है. इन्हें बेहद ही क्रूर माना जाता है. इस समुदाय के लोग भारत के अंडमान आइलैंड पर निवास करते हैं. इन्हें बाहरी दुनिया की दखलंदाजी बिल्कुल पसंद नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंडमान आइलैंड पर निवास करने वाले लोग ट्राइब सेंटनलीज जनजाति के हैं. यह शोरगुल से दूर एकांत में रहना पसंद करते हैं. यही नहीं अगर कोई इनके बीच घुसने की कोशिश करता है तो यह बेहद खतरनाक हो जाते हैं.
2018 में एक शख्स ने ऐसी ही गलती कर दी थी. जिसके बाद इस समुदाय के लोगों ने बेरहमी के साथ उसकी हत्या कर दी थी. बताया जाता है मृतक का नाम जॉन एलेन चाओ था. उसकी पहचान अमेरिकी ईसाई धर्म प्रचारक के रूप में हुई थी.
मरने से पहले जॉन ने अपने परिवार के नाम एक पत्र लिखा था. पत्र में उसने बताया था कि वह सेंटनलीज आइलैंड पर रहने वाले लोगों को ईसाई धर्म से जोड़ना चाहता था.
सेंटनलीज जनजाति के लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अब भी वह हाथ से बनें तीर धनुष का इस्तेमाल करते हैं और कंदमूल फल खाकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -