जहन्नुम से भी बदतर थी शेख हसीना की सीक्रेट जेल! प्लास से उखाड़े जाते थे शरीर के ये 'हिस्से', यातनाएं जान रह जाएंगे दंग
शेख हसीना की सीक्रेट जेल बांग्लादेश की राजधानी ढाका में है, जिसे 'आईना घर' के नाम से भी जाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां कैदियों को घंटों तक कड़ी और क्रूर यातनाओं से दो-चार होना पड़ता था.
मीरपुर (ढाका में) में बनी इस जेल में 20 फुट ऊंची दीवारों की घेराबंदी के भीतर कैदियों को रखा जाता था.
कहा जाता है कि काल कोठरी में सूर्य का प्रकाश तक नहीं पहुंचता था. एक कोठरी में तीन लोग रखे जाते थे.
विपक्षी दल BNP की छात्र इकाई छात्र दल के मो.अतीक डेढ़ माह वहां कैद रहे. आठ अगस्त को रिहा हुए.
जेल से बाहर आने पर मो अतीक ने हिंदी अखबार 'डीबी' को बताया, आईना घर जहन्नुम के बराबर था.
मो अतीक बोले कि जेल में प्लास से कैदियों के नाखून उखाड़े जाते थे और उन्हें घंटों उल्टा लटकाया जाता था.
आठ साल से आर्मी की इंटेलिंजेंस विंग की निगरानी में सीक्रेट जेल का संचालन हो रहा था. वहां 600 कैदी थे.
फिलहाल आईना घर खाली है. वहां से 100 ही निकल पाए थे, जबकि 500 गायब हो गए. उनका कोई पता नहीं है.
यह भी बताया गया कि आईना घर में शेख हसीना विरोधी नेताओं, अफसरों और पत्रकारों को बंद किया जाता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -