एक्सप्लोरर
UAE New Crown Prince: UAE के राष्ट्रपति ने बड़े बेटे को बनाया क्राउन प्रिंस, जानें कौन हैं यूएई के अगले किंग, देखें तस्वीरें
UAE New Crown Prince: संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान ने अपने बड़े बेटे शेख खालिद को UAE का क्राउन प्रिंस नियुक्त किया है.
शेख खालिद मोहम्मद बिन जायेद बने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस
1/8

गल्फ न्यूज के मुताबिक शेख खालिद मोहम्मद बिन जायेद का जन्म 8 जनवरी 1982 को अबू धाबी में हुआ था.
2/8

शेख खालिद ने शारजाह की अमेरिकी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्होंने किंग्स कॉलेज लंदन से 2014 में वॉर स्टडी अध्ययन विभाग से पीएचडी की डिग्री हासिल की है.
3/8

उन्होंने अबू धाबी कार्यकारी परिषद के सदस्य और अबू धाबी कार्यकारी कार्यालय के अध्यक्ष के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं.
4/8

शेख खालिद राज्य तेल कंपनी SDONOC के बोर्ड में बैठते हैं.
5/8

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, शेख खालिद की नियुक्ति का अन्य खाड़ी शासकों ने स्वागत किया. इसमें ऊर्जा के क्षेत्र में दिग्गज सऊदी अरब और कतर के साथ-साथ यूएई के छह अन्य अमीरात के नेता भी शामिल हैं.
6/8

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, क्राउन प्रिंस के तौर पर सऊदी अरब में उत्तराधिकार के लिए खाड़ी की अधिकांश अरब राजशाही में बेटे को तरजीह दी जाती है.सऊदी अरब की तरह ही अब इस मुल्क में भी बेटों का ही राज होगा.
7/8

संयुक्त अरब अमीरात दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादकों में से एक है.
8/8

संयुक्त अरब अमीरात मीडिल ईस्ट में एक प्रमुख शक्ति बन गया है.
Published at : 30 Mar 2023 06:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























