'उसकी तो बात ही छोड़ें, वो तो एक तरफ फिलिस्तीन...' शिया-सुन्नी में हुई लड़ाई तो ईरान पर क्यों बरस रहे पाकिस्तानी?
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में शिया-सुन्नी मुस्लिमों में हुई झड़प पर पाकिस्तानियों ने ईरान पर भी गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान जैसा दिखता है वैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि उसके सिक्के की तरह दो पहलू हैं जो एक पाकिस्तानियों को दिखाया जाता है और दूसरा कुछ और है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तानी यूट्यूबर सोहेब चौधरी ने देश में शिया-सुन्नी के बीच जारी लड़ाई पर पाक जनता से उनकी राय पूछी. इस पर एक शख्स ने कहा कि फिलिस्तीन हमारा इशू था, लेकिन हम उनके लिए नहीं बोले, हम तो अपनों को मारने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि ईरान बोला, लेकिन वो भी अपने मतलब के लिए है. वो सिक्के के दो पहलू की तरह है. तस्वीर की एक साइड हमें दिखाई जाती है और निकलता वो कुछ और है.
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया, अमेरिका और इजरायल प्रोपेगेंडा करते हैं, लेकिन अब उन्हें कोई जरूरत नहीं है. पाकिस्तानी अपनी हरकतों की वजह से खुद ही मार खा रहे हैं. पाकिस्तान खुद ही इतना गिर चुका है. हमारे यहां हमारे ऊपर जो मजहबी रंग अपनी मर्जी का चढ़ाया गया था, वो अब आहिस्ता-आहिस्ता हटने लगा है.
उन्होंने कहा कि अब आवाम जान चुकी है कि हमें किसने कैसे और क्यों बेवकूफ बनाया. मुझे लगता है कि अगर हम सही इस्लाम की अच्छी बातों को अपने अंदर ले आएं तो मुमकिन है कि हम तरक्कियों पर चले जाएंगे. सही इस्लामी अकायद का मतलब हमारी अदालतों से हैं.
पाकिस्तान की बेहतरी पर वहां के एक नौजावन ने कहा कि किसी भी देश के लोग जुल्म को एक हद तक लोग सहते हैं. उसके बाद फिर प्रोटेस्ट होते हैं और प्रोटेस्ट करना हर किसी का हक है. पाकिस्तान की असली समस्या महंगाई नहीं बल्कि ह्यूमन राइटस हैं. उन्होंने कहा कि आप यहां पर अगर कोई एक किसी पार्टी का झंडा लेके निकल आए तो जनाब सारे बंदे अंदर हो जाते हैं. हम सभी को यही नहीं पता कि हमारे अधिकार क्या हैं, हमें नहीं पता कि हमारा क्या हक है.
एक और पाकिस्तानी युवक ने कहा कि यहां हमारे पास किसी भी तरीके का फ्रीडम ऑफ स्पीच नहीं है. हमें जो कहा जाता है उसे मानना पड़ता है और जब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि नहीं सुधरती तब तक हमें हमारे हक नहीं मिलेगें. उन्होंने कहा कि हर एक पाकिस्तानी व्यक्ति को जिस दिन यह समझ आएगा कि ये देश हमारा है हमें ही इसके लिए खड़े होना होगा और उन लोगों का साथ देना होगा जो सच्चे हैं ना कि झूठे लोगों, जिनके कारण पाकिस्तान की आज ये स्थिति है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -