Singapore Air Show: सिंगापुर एयर शो में एलसीए तेजस का दम, स्वदेशी लड़ाकू विमान की देखें ये शानदार तस्वीरें
Singapore Air Show: स्वदेशी लड़ाकू विमान, एलसीए तेजस (LCA Tejas) 'सिंगापुर एयर शो' (Singapore Air Show) में हिस्सा ले रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएयर शो के दौरान एलसीए तेजस मार्क-वन सिंगापुर के आसमान में लो-लेवल एयरोबैटिक्स डिस्प्ले में हिस्सा लेकर दर्शकों को रोमांचित कर रहा है.
पहले दिन यानी मंगलवार को तेजस ने सिंगापुर एयर शो में हिस्सा लिया तो भारतीय वायुसेना ने 'लाइक ए डायमंड इन द स्काई' लिखकर ट्वीट किया.
सिंगापुर एयर शो में हिस्सा लेने के लिए भारत का 44 सदस्यीय दल चांगी एयरपोर्ट पहुंचा है. दल के साथ तीन एलसीए तेजस लडा़कू विमान भी हैं.
दो साल में एक बार होने वाले सिंगापुर एयर शो में दुनियाभर के फाइटर जेट्स हिस्सा लेते हैं और एविएशन इंडस्ट्री के लिए दुनिया को अपने प्रोडक्ट्स यानी एयरक्राफ्ट दिखाने का मौका होता है.
सिंगापुर एयर शो (15-18 फरवरी) में हिस्सा लेने के लिए भारत ने अपने स्वदेशी फाइटर जेट, लाइट कॉम्बेट एयर क्राफ्ट, एलसीए तेजस मार्क-वन को सिंगापुर भेजा है.
एयरोबैटिक्स में हिस्सा लेकर एलसीए तेजस अपनी सुप्रीयर हैंडलिंग विशेषताएं और मैन्युवेरेबिलेटी प्रदर्शित करेगा. एलसीए तेजस इस दौरान दुनियाभर के उन एयरक्राफ्ट के साथ उड़ान भरता दिखेगा जो सिंगापुर एयर शो में हिस्सा ले रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -