UNSC में भारत को मिले परमानेंट सीट, इस बड़े देश को हटाकर इंडिया को स्थाई सदस्य बनाने के लिए उठी आवाज

भारत को संयुक्त राष्ट्र परिषद (UNSC) को स्थाई सदस्य बनाए जाने की चर्चा फिर से तेज हो गई है. सिंगापुर के पूर्व राजनयिक किशोर मेहबूबानी ने UNSC में भारत को परमानेंट सदस्य बनाए जाने का सर्मथन किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
किशोर महबूबानी ने भारत का साथ देते हुए कहा कि ग्रेट ब्रिटेन को यूएनएससी में अपनी सीट छोड़ देनी चाहिए क्योंकि ग्रेट ब्रिटेन अब ग्रेट नहीं रहा.

पूर्व राजनयिक किशोर महबूबानी ने संयुक्त राष्ट्र में हुई यूएनएससी बैठक में जरूरी सुधारों पर बात की. उन्होंने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और चीन के बाद तीसरा सबसे शक्तिशाली देश है.
उन्होंने यह भी कहा कि ग्रेट ब्रिटेन अब महान नहीं रहा. किसी भी देश के पास आज की शक्तियां होनी चाहिए पहले की नहीं इसलिए ग्रेट ब्रिटेन को अब यूएनएससी की सीट छोड़ देनी चाहिए.
पूर्व राजनयिक किशोर महबूबानी ने कहा कि ग्रेट ब्रिटेन की सीट भारत को दे देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने पिछले दस सालों में अपने वीटो पावर का यूज नहीं किया है. ब्रिटेन को शायद डर है कि अगर उसने ऐसा किया तो उसे विरोध का सामना करना पड़ सकता है.
किशोर महबूबानी ने ब्रिटेन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर कोई महान शक्ति चली जाती है तो संगठन ध्वस्त हो जाता है. ब्रिटेन के पास जो शक्तियां थी वो पहले थी अब नहीं हैं, ऐसे में उसे अपनी सीट भारत को दे देनी चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -