एक्सप्लोरर
Slovakia PM Robert Fico Attack: राजनीतिक था स्लोवाकिया के PM रॉबर्ट फिको पर हमला? मीटिंग के बाद 5 बार चलाई गई गोली, हमलावर विपक्षी दल का समर्थक
Robert Fico Attack: स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पर हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह अटैक के बारे में सुनकर गुस्सा हैं, जबकि यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी निंदा की है.

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको (59) पर 16 मई, 2024 को जानलेवा हमला हुआ. सरकारी मीटिंग के बाद उन पर पांच बार गोली चलाई गई थी. फायरिंग के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी. आनन-फानन उन्हें वहां से किसी तरह सुरक्षित निकाला गया. आइए, जानते हैं पीएम पर हुए हमले से जुड़ी अहम बातें:
1/7

न्यूज एजेंसी 'एसोसिएट प्रेस' (एपी) की खबर में बताया गया कि गोलियां लगने से घायल हुए रॉबर्ट फिको का जीवन खतरे में है. समाचार एजेंसी 'सीएनएन' की रिपोर्ट में स्लोवाकिया के रक्षा मंत्री के हवाले से बताया गया कि पीएम फिलहाल जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उनका अस्पताल में इलाज हो रहा था.
2/7

राजधानी ब्रातिस्लावा से तकरीबन 180 किमी उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में हुए हमले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कि रॉबर्ट फिको समर्थकों से हाथ मिला रहे थे. अचानक एक बंदूकधारी ने उन पर लगभग पांच बार गोलियां चलाईं. वह इसके बाद गिर पड़े और इसके बाद आनन-फानन उन्हें बंस्का बायस्ट्रिका के अस्पताल में ले जाया गया.
3/7

हमले के बाद हमलावर को पीएम रॉबर्ट फिको के सुरक्षा गार्डों और आस-पास खड़े लोगों ने दबोच लिया था. हमलावर की पहचान 71 साल के जुराज सिंटुला के रूप में की गई है. जुराज सिंटुला कथित तौर पर कवि और स्लोवाक एसोसिएशन ऑफ राइटर्स के संस्थापक के साथ विपक्षी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी का समर्थक था. उसने पीएम पर हमले के लिए लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया.
4/7

'सीएनएन' की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि हैंडलोवा में ऑफ साइट सरकारी मीटिंग के बाद जब शूटिंग हुई थी, तब हमलावर लोगों के छोटे से समूह के बीच घुसकर आया था. इस ग्रुप के लोग पीएम रॉबर्ट फिको को ग्रीट करने के लिए संस्कृति केंद्र के बाहर इंतजार कर रहे थे.
5/7

'बीबीसी' की खबर में रक्षा मंत्री रॉबर्ट कलिनक के हवाले से बताया गया, "पीएम की सर्जरी हुई है. वह साढ़े तीन घंटे चली. फिलहाल वह जीवन के लिए लड़ रहे हैं." स्लोवाकिया के गृह मंत्री माटुस सुताज एस्टोक ने पीएम पर हुए हमले को हत्या का प्रयास करार दिया. उन्होंने बताया कि हत्या का प्रयास राजनीति से प्रेरित था और यह निर्णय राष्ट्रपति चुनाव के ठीक बाद लिया गया. उन्होंने हमले के लिए सोशल मीडिया के जरिए फैलने वाली नफरत को जिम्मेदार ठहराया.
6/7

रॉबर्ट फिको अक्तूबर, 2023 में स्लोवाकिया के चौथी बार पीएम नियुक्त किए गए थे. सितंबर चुनाव में 22.94 प्रतिशत वोटों के साथ उनकी पार्टी स्मेर ने जीत हासिल की थी. उन्होंने मध्य यूरोपीय देश स्लोवाकिया को रूसी-यूक्रेनी संघर्ष पर तटस्थ रुख के लिए प्रतिबद्ध किया है.
7/7

स्लोवाकिया (आधिकारिक नाम- स्लोवाक गणराज्य) मध्य यूरोप में लैंडलॉक (भूमि से घिरा) देश है, जिसकी सीमाएं उत्तर में पोलैंड, पूर्व में यूक्रेन, दक्षिण में हंगरी, पश्चिम में ऑस्ट्रिया और उत्तर पश्चिम में चेक गणराज्य से लगती हैं.
Published at : 16 May 2024 07:15 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
