एक्सप्लोरर
South Korea: जश्न मनाने के लिए बुलाई गई एक ऐसी पार्टी जो सैकड़ों परिवार को दे गई जिंदगी भर का गम
Seoul News: पुलिस का कहना है कि आपातकालीन अधिकारियों को सियोल के इटावन क्षेत्र के लोगों के कम से कम 81 कॉल आए, जिसमें कहा गया था कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है.
![Seoul News: पुलिस का कहना है कि आपातकालीन अधिकारियों को सियोल के इटावन क्षेत्र के लोगों के कम से कम 81 कॉल आए, जिसमें कहा गया था कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/a0440040b1af2b1bd19676bc1c3acf301667075871227124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हैलोवीन पार्टी में मची भगदड़
1/10
![South Korea News: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल (Seoul) में शनिवार रात एक हैलोवीन पार्टी के दौरान मची भगदड़ में 120 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/ac5d834c2fa7ccc99b443367dc1095955d4e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
South Korea News: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल (Seoul) में शनिवार रात एक हैलोवीन पार्टी के दौरान मची भगदड़ में 120 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
2/10
![भगदड़ के बाद करीब 50 लोगों को कार्डियक अरेस्ट आने की भी सूचना है. योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, सियोल में हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक छोटी सड़क पर आगे बढ़ने के चक्कर में ये भगदड़ मची.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/89da8e6faa63fe8704570546255f7bf94ce69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भगदड़ के बाद करीब 50 लोगों को कार्डियक अरेस्ट आने की भी सूचना है. योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, सियोल में हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक छोटी सड़क पर आगे बढ़ने के चक्कर में ये भगदड़ मची.
3/10
![दमकल विभाग को रात 10:22 बजे हादसे की सूचना मिली. पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची. वहां 120 लोग मृत मिले. इनमें से 74 को अस्पताल ले जाया गया, जबकि 46 को नजदीक के एक मल्टीपर्पज इनडोर जिमनेजियम में भेजा गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/ecc6bde3f44cd27a8f8dccc1765c14e16653e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दमकल विभाग को रात 10:22 बजे हादसे की सूचना मिली. पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची. वहां 120 लोग मृत मिले. इनमें से 74 को अस्पताल ले जाया गया, जबकि 46 को नजदीक के एक मल्टीपर्पज इनडोर जिमनेजियम में भेजा गया.
4/10
![मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है. अभी तक मरने वालों में ज्यादातर की उम्र 20 साल थी. अधिकारियों का कहना है कि हताहतों की संख्या में वृद्धि जारी रहेगी. फिलहाल अब भी राहत कार्य़ चल रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/dcd6d0d0d80057c82966f9ac7320146032a3a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है. अभी तक मरने वालों में ज्यादातर की उम्र 20 साल थी. अधिकारियों का कहना है कि हताहतों की संख्या में वृद्धि जारी रहेगी. फिलहाल अब भी राहत कार्य़ चल रहा है.
5/10
![रिपोर्ट के मुताबिक, इस राहत कार्य़ में 364 फायर फाइटर्स सहित कुल 848 कर्मियों को लगाया गया है, जबकि 142 एम्बुलेंस की भी तैनाती की गई. किसी भी अनहोनी में ये डॉक्टर से कंसल्ट करके ट्रीटमेंट शुरू कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/d82290a47a5335927237e0ca87b3709d35288.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट के मुताबिक, इस राहत कार्य़ में 364 फायर फाइटर्स सहित कुल 848 कर्मियों को लगाया गया है, जबकि 142 एम्बुलेंस की भी तैनाती की गई. किसी भी अनहोनी में ये डॉक्टर से कंसल्ट करके ट्रीटमेंट शुरू कर सकते हैं.
6/10
![साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई और अधिकारियों को आपदा चिकित्सा सहायता टीम को जल्द भेजने कं निर्देश दिए, यह बैठक रविवार रात करीब 12:30 बजे हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/dec771f9a2d7a16427a4949d874cad2601455.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई और अधिकारियों को आपदा चिकित्सा सहायता टीम को जल्द भेजने कं निर्देश दिए, यह बैठक रविवार रात करीब 12:30 बजे हुई.
7/10
![रात करीब 2 बजे साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि आपदा चिकित्सा सहायता टीम को जल्दी से जल्दी भेजें और नजदीकी अस्पतालों में इमरजेंसी बेड रिजर्व करें.7](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/7b8da1cd5d2a1db8c589e0a027df2556ad152.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रात करीब 2 बजे साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि आपदा चिकित्सा सहायता टीम को जल्दी से जल्दी भेजें और नजदीकी अस्पतालों में इमरजेंसी बेड रिजर्व करें.7
8/10
![द कोरिया हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा अनुमान है कि मेगासिटी के केंद्रीय जिले इटावोन की बेहद संकरी गलियों में शनिवार की रात करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुट गई. इसी दौरान एक होटल के पास भगदड़ सी मच गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/b6e5f8b1ad50e26fbcdd72d679cffae2152ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
द कोरिया हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा अनुमान है कि मेगासिटी के केंद्रीय जिले इटावोन की बेहद संकरी गलियों में शनिवार की रात करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुट गई. इसी दौरान एक होटल के पास भगदड़ सी मच गई.
9/10
![हादसे में मारे गए और घायल हुए कई लोगों की पहचान अभी नहीं हुई है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन इन लोगों की शिनाख्त की कोशिश में है, जबकि ऐसे अनगिनत लोग जिनको रोड पर दिल का दौरा पड़ा. उनका रोड पर ङी इलाज शुरू किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/94f5c8d616308968f5afeb5560594c48ebf86.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हादसे में मारे गए और घायल हुए कई लोगों की पहचान अभी नहीं हुई है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन इन लोगों की शिनाख्त की कोशिश में है, जबकि ऐसे अनगिनत लोग जिनको रोड पर दिल का दौरा पड़ा. उनका रोड पर ङी इलाज शुरू किया गया.
10/10
![गौरतलब है कि हेलोवीन दुनिया के कई पश्चिमी देशों में मनाया जाता है. अब तो ये दुनिया के कई हिस्सों में मनाया जाने लगा है. कहा जाता है कि हेलोवीन की रात को चांद अपने नए अवतार में दिखाई देता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/dc42c9a0e4b0e0c9c6c25d1e62bb02075e8a1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरतलब है कि हेलोवीन दुनिया के कई पश्चिमी देशों में मनाया जाता है. अब तो ये दुनिया के कई हिस्सों में मनाया जाने लगा है. कहा जाता है कि हेलोवीन की रात को चांद अपने नए अवतार में दिखाई देता है.
Published at : 30 Oct 2022 02:35 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)