Spanish Princess Leonor: आखिर क्यों स्पेन की प्रिसेंस लियोनोर सेना की यूनिफॉर्म में हथियार पहनने की ट्रेनिंग लेंगी, जानिए
स्पेन की राजकुमारी लिनोयर ने देश के रॉयल कल्चर के मुताबिक देश की सेवा करने के खातिर आरागॉन में जरागोजा की जनरल मिलिट्री एकेडमी को ज्वॉइन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्पेनिश राजकुमारी लिनोयर अगले 3 साल तक के लिए जनरल मिलिट्री एकेडमी में मिलिट्री ट्रेनिंग हासिल करेंगी.
स्पेन की रानी बनने की दिशा में राजकुमारी लिनोयर का मिलिट्री ट्रेनिंग हासिल करना पहला कदम है.
राजकुमारी लिनोयर को मिलिट्री ट्रेनिंग के बाद आर्मी कैडेट बटालियन के रूप में नियुक्त किया जाएगा.
People.com की रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमारी लियोनोर की उम्र मात्र 17 साल है. वो स्पेन की भावी रानी है. प्रिसेंस लियोनोर मखमल के कपड़ों को छोड़कर सेना की यूनिफॉर्म पहनेगी.
स्पेन की राजकुमारी लियोनोर राजा फेलिप और रानी लेटिजिया की सबसे बड़ी बेटी है और छोटी बेटी का नाम प्रिसेंस सोफिया है, जो मात्र 16 साल की है.
प्रिसेंस लियोनोर के पिता और स्पेन के राजा फेलिप आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के कैप्टन जनरल के रूप में भी कार्यरत है.
किंग फेलिप स्पेनिश सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर हैं. वह भी ज़रागोज़ा की जनरल मिलिट्री अकादमी में ट्रेनिंग ले चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -