Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति भवन पर भीड़ का कब्जा, जमकर की तोड़फोड़, स्वीमिंग पूल में नहाते दिखे प्रदर्शनकारी
Sri Lanka Crisis Protest: गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में हालात रोजाना खराब होते जा रहे हैं. श्रीलंका में बेकाबू महंगाई से परेशान प्रदर्शनकारियों ने आज राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास के अंदर पहुंच गए और उसपर कब्जा कर लिया. खबर है कि राष्ट्रपति राजपक्षे अपना आवास छोड़कर वहां से भाग गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले 11 मई को भी प्रदर्शनकारियों के उग्र होने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे पूरे परिवार के साथ भाग गए थे. उस समय भी उग्र भीड़ ने कोलंबो में राजपक्षे के सरकारी आवास को घेर लिया था. आज भी श्रीलंका में उस दिन जैसे हालात बनते दिखाई दे रहे हैं.
श्रीलंका में बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने हालात पर चर्चा करने के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है. पीएम विक्रमसिंघे ने स्पीकर से संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपील की है. वहीं दूसरी तरफ एसएलपपी के 16 सांसदों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है.
प्रदर्शनकारियों ने आज राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. प्रदर्शन को लेकर कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. एक तस्वीर में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के अंदर स्विंमिंग पूर में नहाते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के अंदर शयन कक्ष में चले गए और लगे बेड पर जमकर उत्पात मचाया. भीड़ ने वहां जमकर तोड़फोड़ की.
इससे पहले प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने उनपर आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया और गोलियां भी चलाई. पुलिस के साथ झड़प में दो पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मार्च से इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने आज दोपहर में कोलंबो स्थित राष्ट्रपति भवन को घेर लिया था. जिसके बाद उग्र भीड़ ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सरकारी आवास में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और उसपर कब्जा जमा लिया. बता दें कि श्रीलंका में आर्थिक तंगी बिगड़े हालात के बीच राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग को लेकर आज सरकार विरोधी रैली चल रही है.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शनकारियों की रैली के दौरान पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़प की घटना भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए कोलंबो स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
श्रीलंका में हालात काबू से बाहर हो चुके हैं. श्रीलंका में उग्र भीड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ एसजेबी सांसद रजिता सेनारत्ने पर हमला करती हुई दिखाई दे रही है. वहीं सांसद उग्र भीड़ से बचने के लिए भागते नजर आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -