Sri Lanka Top Ramayana Places: श्रीलंका की ये जगहें देख याद आएगी रामायण, देखें अनोखी तस्वीरें
ये श्रीलंका का मुन्नेश्वरम मंदिर है. ये पट्टालम जिला के चिलाव में स्थित है. भगवान श्रीराम ने रावण का वध करने के बाद इसी मंदिर में शिवलिंग की स्थापना करवाई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीलंका के राजा रावण की मृत्यु के बाद उनके भाई विभीषण को श्रीलंका के अगले राजा के रूप में राज्याभिषेक किया गया था. इस मंदिर में विभीषण के राज्याभिषेक के प्राचीन चित्र हैं. ये श्रीलंका के गम्पाहा जिले में स्थित है.
श्रीलंका के चिल्लाव से 6 किमी उत्तर में स्थित मनावरी एक मंदिर है, जहां भगवान राम ने भगवान शिव की सलाह के अनुसार अपना पहला लिंगम स्थापित किया था.
दिवुरुमपोला श्रीलंका वो स्थान है, जहां पर सीता माता ने राम जी के कहने पर अग्नि परीक्षा दी थी.
अंग्रेजी में याहंगला का मतलब बेडरॉक होता है. याहंगला वो जगह है, जहां स्थानीय लोगों ने अंतिम बार राजा रावण को अपना सम्मान दिया और शरीर रखा.
श्रीलंका में नुवारा एलिया से 5 किमी दूर एक छोटे से खूबसूरत गांव सीता एलिया में स्थित सीता अम्मन मंदिर. पुराणों के अनुसार, मंदिर के बगल में नदी है, जहां मां सीता ने स्नान किया था.
श्रीलंका के कैंडी में रामबोध हनुमान मंदिर जहां हनुमान पहली बार माता सीता की खोज में रुके थे.
श्रीलंका के एला-वेल्लवाया रोड के किनारे स्थित शानदार वाटर फॉल 1080 फीट ऊंचा है. लोककथाओं के अनुसार राजा रावण झरने के पास कई प्राकृतिक गुफाओं में से एक में रहता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -