एक्सप्लोरर
5th Gen Fighter Jets: दुनिया के इन 3 देशों के पास हैं पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान
Fifth Generation Fighter Jets: दुनिया के महज कुछ देश ही हैं जिन्होंने पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान को बनाने में सफलता हासिल की है.

अमेरिका, रूस और चीन के पास पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान हैं.
1/7

सभी देशों के बीच पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को लेकर होड़ मची हुई है. कई देशों के पास तो मौजूदा समय के खतरनाक विमानों की लंबी लाइन लगी हुई है. वहीं कुछ देश इन विमानों को अपने सैन्य बेड़े में शामिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
2/7

पांचवीं पीढ़ी का सबसे खतरनाक विमान फिलहाल अमेरिका के पास है. इस विमान का नाम लॉकहीड मार्टिन एफ-35 है. इसे हर मौसम में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. खास बात यह है कि अमेरिका अबतक इस विमान के कई वेरिएंट्स बना चुका है.
3/7

मौजूदा समय का दूसरा सबसे खतरनाक जंगी विमान भी अमेरिका के ही बेड़े में शामिल है. इसका नाम एफ-22 रैप्टर है. इसे विशेष रूप से अमेरिकी वायु सेना को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस विमान के जरिए इलेक्ट्रॉनिक वॉर और सिग्नल इंटेलिजेंस जैसी लड़ाई को अंजाम दिया जा सकता है.
4/7

इस लिस्ट में रूस का नाम भी आता है. रूस के पास सुखोई एसयू-57 जैसा खतरनाक विमान है. एसयू-57 पांचवीं पीढ़ी का बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान है.
5/7

पांचवीं पीढ़ी के विशेष विमानों में सुखोई एसयू-75 का भी नाम आता है. फिलहाल इस पर काम चल रहा है. हालांकि, रूस की ओर से इसे बेचने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसे सिंगल इंजन एयर सुपीरियरिटी विमान के तौर पर बनाया गया है.
6/7

पांचवीं पीढ़ी के खतरनाक विमान रखने वाले देशों में चीन भी शामिल है. चीन के पास चेंगदू जे-20 नामक लड़ाकू विमान है. इस विमान को माइटी ड्रैगन के नाम से भी जाना जाता है.
7/7

चीन का दूसरा सबसे बड़ा लड़ाकू विमान एफसी-31 है. विमान को शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन की ओर से बनाया जा रहा है. विमान अभी बनकर तैयार भी नहीं हुआ है कि पाकिस्तान ने पहले ही इसे खरीदने की इच्छा व्यक्त कर दी है.
Published at : 13 Mar 2024 01:08 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
ओटीटी
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion