लंदन में 143 करोड़ में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार, अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय वस्तु बनी- PHOTOS
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में टीपू सुल्तान की तलवार 143 करोड़ रुपये में बिकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलंदन में बेची गई ये तलवार अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय और इस्लामिक वस्तु बन गई है.
टीपू सुल्तान की ये तलवार 18वीं सदी में बनी थी और भारत छोड़कर गए अंग्रेज अपने साथ ले गए थे.
मुगलों के हथियार बनाने वालों ने टीपू की तलवार जर्मन ब्लेड देखकर बनाई थी.
बता दें कि 4 मई 1799 में टीपू सुल्तान की हार के बाद सेरिंगापाटम से उनके कई हथियारों को लूटा गया था. इनमें ये तलवार भी शामिल थी.
यह तस्वीर 143 करोड़ रुपये ($17.4 million or Rs 143 crore) में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार की है, जिसे लंदन में बेचा गया है.
टीपू सुल्तान को मैसूर का टाइगर कहा जाता था, उसने अंग्रेजों से अपने प्रांत की रक्षा की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -