लंदन में लहराया तिरंगा: खालिस्तानियों के हमले के बाद सड़कों पर भारतीयों ने यूं कराया एकजुटता का अहसास, गूंजा 'जय हो'
लंदन की सड़कों पर एकत्रित हुए भारतीय नागरिक (सिख भी शामिल) मंगलवार को इंडियन हाई कमीशन के बाहर जुटे. इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारे गूंजते रहे. वहीं, प्रदर्शन कर रहे कुछ लोग भारतीय फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘जय हो’ पर भी झूमते दिखे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि लंदन में रविवार को इंडियन हाई कमीशन पर खालिस्तानियों ने हमला कर दिया था, उन्होंने खालिस्तानी झंडा भी लहराया था, जिसके बाद वहां रहने वाले भारतीय नागरिक आक्रोशित हो उठे.
खालिस्तानियों की हरकत का विरोध करने के लिए जुटे भारतीयों में से एक ने कहा- कुछ लोग भारत और यहां अमन का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे अब हमारी एकजुटता देखें.
लंदन में प्रदर्शन कर रहे भारतीयों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. हाथों में तिरंगा थामे भारतीयों के नारे जब अंग्रेजों के देश में गूंजने लगे तो हर किसी की निगाह उन पर आ टिकीं.
वहीं, माहौल तब और खुशनुमा नजर आया, जब एक ब्रिटिश पुलिस अफसर भारतीय लड़की के साथ डांस करता दिखा. इस दौरान कई भारतीयों ने पुलिस अफसर के साथ डांस किया, और तिरंगा थामे हुए नजर आए.
इंडियन एम्बेसी के सामने खालिस्तानियों के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन करते भारतीय सिख कह रहे थे कि तिरंगे का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान भारतीय उच्चायोग के बाहर 'जय हो' का शोर खूब गूंजा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -