Treasure Found: तुर्की के इस शहर में मिला खजाना, प्राचीन इमारत की जमीन में दबा था सोने के सिक्कों का घड़ा
मिशीगन यूनिवर्सिटी की आर्कियोलॉजिकल टीम ने तुर्की के प्राचीन शहर नोशन में एक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा खोज निकाला है. तुर्की के पश्चिमी इलाके नोशन में एक तीसरी शताब्दी के घर में खुदाई हो रही थी, जहां टीम को इन सोने के सिक्कों का जखीरा मिल गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोशन आर्कियोलॉजिस्ट सर्वे के डायरेक्टर और मिशीगन यूनिवर्सिटी के आर्कियोलॉजिस्ट क्रिस्टोफर रैटे ने बताया कि यह सिक्कों से बड़ा घड़ा इस पुरानी इमारत के एक कोने में दबा मिला. उन्होंने बताया कि उनकी टीम अपना काम कर रही थी और इस दौरान उन्हें यह सोने के सिक्कों का घड़ा मिल गया.
दरअसल, जिन आर्कियोलॉजिस्ट की टीम इस घर में खुदाई कर रही थी उन्होंने बताया कि यह घर बहुत प्राचीन है, लेकिन जो सिक्कों से घड़ा उन्हें मिला है यह उससे भी कहीं ज्यादा पुराना है. उनके हिसाब से यह सिक्के पांचवीं शताब्दी ईसा पूर्व के हैं जिस पर घुटने टेके एक धनुर्धर की आकृति बनी हुई है.
आर्कियोलॉजिस्ट की टीम के अनुसार यह फारसी करेंसी है जिसे डेरिक्स कहा जाता है अक्सर इन करेंसी का उपयोग सेना में काम कर रहे सैनिकों के भुगतान के लिए होता था. कहा जाता है कि एक डेरिक्स सैनिकों की पूरी एक महीने की सैलरी के बराबर होता था यानी कि हर महीने एक सैनिक को एक डेरिक्स दिया जाता था.
तुर्की का नोशन वह शहर है, जहां कई प्रकार के सैन्य संघर्ष हुए. 430 और 427 ईसा पूर्व में ग्रीक और बर्बर भाड़े के सैनिकों ने यहां हाहाकार मचाया हुआ था. टीम का कहना है कि शायद ये सिक्के 427 ईसा पूर्व के हैं.
क्रिस्टोफर रैटे का कहना है कि सोने के सिक्के या किसी कीमती धातु को दोबारा निकालने के इरादे से ही जमीन में दबाया जाता है. उन्होंने कहा कि यह खजाना यहां किस तरह से आया इसे समझना आसान नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -