Trump-Harris Debate: पूर्व राष्ट्रपति पर बरसी कमला हैरिस, कोरोना से लेकर बेरोजगारी तक जमकर लगाए आरोप; कहा- ट्रंप ने हमें बेच दिया
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रेसीडेंशियल डिबेट हुई. डिबेट के लिए कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार आमने-सामने थे. यह उनकी एकमात्र डिबेट है, जिसे उन्होंने शेड्यूल किया था और यह ऐसे समय पर हो रही है जब दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह प्रेसिडेंशियल डिबेट एबीसी न्यूज पर हुई, जिस दौरान कमला हैरिस ने दर्शकों के सामने यह बात रखी की पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के मामलों में मूल रूप से हमें (अमेरिका) बेच दिया.
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि हमें हमारे सहयोगियों के साथ संबंधों पर ध्यान केंद्रित करना और अमेरिकी आधारित तकनीक में निवेश करने पर ध्यान केंद्रित करना है ताकि हम एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग दौड़ जीत सकें. हमें इस बात पर भी ध्यान केंद्रित करना है कि अमेरिका के कार्यबल का समर्थन करने के लिए क्या करने की आवश्यकता है.
कमला हैरिस ने कोरोना महामारी के दौरान आई बेरोजगारी के लिए डोनाल्ड ट्रंप को दोषी ठहराया. हैरिस ने तंज कसते हुए कहा की “चलिए हम आपको बताते हैं कि ट्रंप ने हमारे लिए क्या छोड़ा है.” उपराष्ट्रपति हैरिस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने हमें महामंदी के बाद से सबसे खराब बेरोजगारी दी है. ट्रंप ने हमें एक सदी में सबसे खराब सार्वजनिक स्वास्थ्य महामारी दी. हमें गृह युद्ध के बाद हमारे लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला दिया है. हमने ने जो किया वह डोनाल्ड ट्रंप की गंदगी को साफ करने का काम किया है.
डिबेट में ट्रंप भी हैरिस से कम नहीं रहे... डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के जवाब में कहा कि देश एक महामारी से प्रभावित हुआ, जो 1917 के बाद से नहीं देखी गई थी. हमने महामारी के साथ अभूतपूर्व काम किया हमने एक ऐसा देश दिया, जिसके अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार महामारी के आने से पहले की तुलना में अधिक थी.
डोनाल्ड ट्रंप ने उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि विदेशी टैरिफ बढ़ाने के उनके सुझाव से उपभोक्ता कीमतें भी बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि कोई कीमतें नहीं बढ़ेंगी. जिनकी कीमतें बढ़ेगी वह है चीन और अन्य देश जो वर्षों से अमेरिका को लूट रहे हैं.
ट्रंप ने कहा कि जो बाइडेन ने राष्ट्रपति बनने के बाद भी चीन पर ट्रंप के टैरिफ को बरकरार रखा. उन्होंने कहा कि हम अरबों, सैकड़ों डॉलर लेने जा रहे हैं. मेरे पास कोई मुद्रास्फीति नहीं थी और उनके पास शायद हमारे देश के इतिहास में सबसे अधिक मुद्रास्फीति थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -