प्रेसिडेंशियल डिबेट: ट्रम्प के बिगड़े बोल, बाइडेन की तुलना कुत्ते से की
![प्रेसिडेंशियल डिबेट: ट्रम्प के बिगड़े बोल, बाइडेन की तुलना कुत्ते से की प्रेसिडेंशियल डिबेट: ट्रम्प के बिगड़े बोल, बाइडेन की तुलना कुत्ते से की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/cbfb488dad541c3c6260a300853f9187327f2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय मूल की कमला हैरिस के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू हो गई है. एबीसी न्यूज पर दोनों ही उम्मीदवारों से सवाल जवाब का सिलसिला जारी है. वहीं बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन की तुलना कुत्ते से कर दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![प्रेसिडेंशियल डिबेट: ट्रम्प के बिगड़े बोल, बाइडेन की तुलना कुत्ते से की प्रेसिडेंशियल डिबेट: ट्रम्प के बिगड़े बोल, बाइडेन की तुलना कुत्ते से की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/69c964a74ebe24c13b121832177ebac489a66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
डिबेट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर वामपंथी होने का आरोप लगाया. वो बोले- कमला हैरिस के पिता कम्युनिस्ट हैं और कमला हैरिस को उन्होंने अच्छे से वामपंथ सिखाया भी है. यही कारण है कि पुतिन भी उनका समर्थन करते हैं. ट्रंप ने यह तक कह डाला की जो बाइडेन को राष्ट्रपति चुनाव से कुत्ते की तरह बाहर किया गया.
![प्रेसिडेंशियल डिबेट: ट्रम्प के बिगड़े बोल, बाइडेन की तुलना कुत्ते से की प्रेसिडेंशियल डिबेट: ट्रम्प के बिगड़े बोल, बाइडेन की तुलना कुत्ते से की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/88c769a03706227187466c754d25a64b87975.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
कमला हैरिस भी पीछे नहीं रहीं, पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया आप (ट्रंप पर) पर हंसती है. 8 करोड़ लोगों ने आपको फायर कर दिया और यही बात आपको हजम नहीं हो रही है.
90 मिनट तक चली प्रेसिडेंशियल डिबेट में अबॉर्शन, प्रवासियों, अर्थव्यवस्था, विदेश नीति, संसद में हिंसा जैसे छह अहम मुद्दों पर बहस हुई.
डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस के बीच इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की यह पहली और आखिरी बहस थी. इससे पहले ट्रंप 2016 से लेकर 24 तक पांच बार डिबेट में हिस्सा ले चुके हैं. जबकि कमला का यह पहला मौका रहा.
बीती 27 जून को हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में जो बाइडेन की हार हो गई थी, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से हटना पड़ा था, इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया था. यही वजह है कि कमला हैरिस के लिए यह प्रेसिडेंशियल डिबेट जीतना बेहद खास हो जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -