एक्सप्लोरर
जब खुदाई करते समय जमीन से निकला 11 हजार साल पुराना खजाना, देखते ही फटी रह गईं आंखें
Turkey Archaeological Discovery: तुर्की के शोधकर्ताओं को 11 हजार साल पुराना खजाना मिला है. जिसने कई पुरानी परंपराओं का खुलासा किया है जिसका आज हम पालन करते हैं.

तुर्की के शोधकर्ताओं को जमीन की खुदाई करते समय 11 हजार साल पुराना खजाना मिला
1/6

तुर्की की एक आर्कियोलॉजिकल साइट पर शोधकर्ताओं को 11 हजार साल पुराना खजाना मिला है. जिसकी जांच करने पर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
2/6

शोधकर्ताओं को खुदाई करते समय इंसानी हड्डियां और उनमें लिपटे हुए कुछ धातु, गहने-जेवरात मिले हैं. जिस जगह पर खोज हुई है उस साइट का नाम बोनकुक्लू तरला पुरातात्विक स्थल (Boncukulu Tarla Archaeological Site) है.
3/6

जांच टीम ने बताया कि जिस जगह पर शिशुओं को दफनाया गया था, वहां से किसी भी प्रकार के आभूषण नहीं मिले हैं. जो साबित यह करता है कि उस समय बच्चों के शरीर छिदवाने की कोई परंपरा नहीं हुआ करती थी.
4/6

आर्कियोलॉजिस्ट ने बताया कि ये सभी आभूषण हड्डीयों के नाक-कान और ठुड्डी के बगल में पाए गए हैं. जो इस बात का पुख्ता सबूत है कि हजारों साल पहले से नाक और कान छिदवाने की परंपरा चलती आ रही है.
5/6

खोज में जो आभुषण मिले हैं उनमें से 85 एक दम ठिक अवस्था में है जो चूना पत्थर या नदी के कंकड़ से बनाए गए थे. शोध में यह भी पता चला कि ये आभूषण सिर्फ महिलाएं नहीं बल्कि पुरुष भी पहनते थे.
6/6

खोज में शामिल डॉ. एम्मा बैसल ने बताया कि नाक कान छिदवाने की परंपरा, जो आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है वह कई साल पहले ही विकसित हो गई थी.
Published at : 13 Mar 2024 02:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion