किसके खौफ में हैं मुस्लिम मुल्क? UNSC में नहीं उठा कश्मीर का मुद्दा तो तड़प उठे पाकिस्तानी, शहबाज शरीफ की भी लगा दी क्लास
संयुक्त राष्ट्र की बैठक में तुर्कीए जैसे पाकिस्तान के दोस्त मुल्कों ने कश्मीर के मुद्दे पर कोई बात नहीं की, जिससे पाकिस्तानी लोग खफा है. यूट्यूबर शोएब चौधरी ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान की जनता से बात की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सवाल पर एक पाकिस्तानी ने कहा कि यूएनएससी की बैठक में मौजूद हर मुस्लिम देश को कश्मीर की बात उठानी चाहिए थी और एक साथ मिलकर स्टैंड लेना लेना चाहिए था. चाहे वो देश पाकिस्तान हो या तुर्कीए. उनका कहना है कि सब लोग भारत से हारे हुए हैं.
पकिस्तानी शख्स ने कहा कि हमारा पाकिस्तान एक गुलाम मुल्क है. हमारे देश की जीडीपी ग्रोथ बिल्कुल लो है. पाकिस्तान उस लेवल पर ही नहीं है कि किसी चीज के लिए स्टैंड ले सके.
पाकिस्तानी ने कहा कि हमें बस एक चूरन बेचा जा रहा है कि कश्मीर आजाद करवाना है. पाकिस्तानी लोगों का कहना है कि अगर कश्मीर की आवाम से पूछा जाए न तो वहां के ज्यादातर लोग पाकिस्तान आने के लिए राजी नहीं होंगे.
उस पाकिस्तानी आदमी ने कहा कि कश्मीर के लोगों को भी पता है कि पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं. पाक में पेट्रोल, ग्रोसरी से लेकर बिजली तक सारी चीजें काफी महंगी हैं.
पाकिस्तानियों ने जवाब में यह भी कहा कि भारत आईटी, ऑटोमोबाइल से लेकर हर टेक्नोलॉजी में अपडेटेड होने के साथ-साथ 110 फीसदी ग्रोथ कर रहा है. पाकिस्तान में अगर कोई युवा आईटी की तरफ बढ़ता भी है तो उसे दबा दिया जाता है.
पाकिस्तान के लोग कहते हैं कि पाक स्पोर्ट्स हो या एंटरटेनमेंट हर चीज में बहुत पीछे है. इसकी मेन वजह पॉलिटिक्स है. पाकिस्तान की सरकार स्टेबल ही नहीं रह पाती है. सिर्फ इतना ही नहीं हमारे मुल्क की आवाम भी सोई हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -