PHOTOS: तुर्किए में हर जगह तबाही ही तबाही, भूकंप से दो हिस्सों में बंटा गांव, 13 फीट तक घर धंस गए
तुर्किए में 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप से बड़ी तबाही हुई है. इस आपदा में डेमिरकोप्रु (Demirkopru) गांव दो हिस्सों में बंट गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतुर्किए में विनाशकारी भूकंप से डेमिरकोप्रु गांव में कई घर जमींदोज हो गए. कुछ घर 13 फीट तक जमीन में धंस गए.
तुर्किए के डेमिरकोप्रु गांव में करीब 1,000 घर हैं. भूकंप के बाद घरों के चारों ओर गंदे पानी में तैरते मलबे के टुकड़े, टूटे फुटपाथ और क्षतिग्रस्त मकानों को देखा जा सकता है.
तुर्किए के डेमिरकोप्रु गांव के 42 वर्षीय किसान और ग्रे हाउस के मालिक माहिर करतास ने बताया कि घर 13 फीट जमीन में धंस गए और जमीन का हिस्सा मलबे के ऊपर आ गया.
डेमिरकोप्रु गांव में किसान करतास के घर के पास की आधा दर्जन से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. किस्मत से भारी नुकसान के बावजूद डेमिरकोप्रु में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कुछ लोग जख्मी जरूर हो गए.
तुर्किए डेमिरकोप्रु गांव भूकंप के बाद एक गाय को एक फार्म शेड के अवशेष के अंदर मिट्टी में फंसा हुआ देखा जा सकता है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके के दौरान पानी जमीन के नीचे से ऊपर उठ गया और स्थिर हो गया.
तुर्किए के करीब 11 प्रांतों में आए भीषण भूकंप में 40,402 से अधिक लोग मारे गए हैं और ठंड के मौसम में लाखों लोग बेघर हो गए हैं.
तुर्किए और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप और उसके बाद के झटकों ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई और 46,000 से अधिक लोगों की जान ले ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -