Vijay Kumar Died in Turkiye Earthquake: कौन है विजय कुमार? जिनकी तुर्किए भूकंप मे हुई मौत, जानें उनके बारे में
विजय कुमार की डेड बॉडी मलत्या के एक होटल के मलबे से बरामद किया गया था. तुर्किए में विजय कुमार की डेड बॉडी की पहचान उनके शरीर में बनी टैटू से की गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविजय कुमार मूलत: भारत के उत्तराखंड के रहने वाले थे और बेंगलुरु के एक कंपनी मे काम करते थे. वो तुर्किए बिजनेस के सिलसिले में गए हुए थे.
विजय कुमार बेंगलुरु में एक गैस-प्लांट कंपनी, ऑक्सी प्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में एक टेक्निसियन थे. वो 25 जनवरी को तुर्किए गए थे.
भारतीय शख्स विजय कुमार तुर्किए में माल्या के अवसर हॉस्टल में रह रहे थे. विजय कुमार के एक भाई अरुण कुमार उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में रहते हैं
अरुण कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा था कि जब से वह तुर्की गए थे, तब से वे हर रात फोन पर बात करते थे, लेकिन रविवार की रात (6 फरवरी की सुबह) उनका फोन आया नहीं आया था.
विजय कुमार शादी-शुदा थे. उनका एक 6 साल का बेटा भी है. उनकी पत्नी का नाम पिंकी गौर है.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि विजय के पिता रमेश चंद गौर का पिछले साल दिसंबर 2022 में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी.
विजय कुमार बेंगलुरु की कंपनी में काम करने से पहले दिल्ली के बेस्ड कंपनी में जॉब करते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -