एक्सप्लोरर
Turkiye Earthquake: तुर्किए सीरिया का जलजला भी नहीं छीन पाया इन मासूम लबों की हंसी...कि जिंदगी मुस्कुरा उठी हो जैसे...
Turkiye Earthquake: तुर्किए- सीरिया में भूकंप से हुई तबाही में जिंदगियां दोजख झेल रही हैं, लेकिन सीरिया में भयावह मंजर के बाद जिंदा बचे बच्चे अपनी मुस्कुराहटों से जिंदगी की जिंदादिली बयां कर रहे हैं.

सीरिया के राहत शिविर में भारी बर्फबारी के बीच भूकंप के बाद मासूम बच्चे मुस्कुराहटें खोज रहे हैं.
1/8

तुर्किए-सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आया भयंकर भूकंप अब तक कुल 27,522 से अधिक लोगों की जानें ले चुका है और 85616 लोग बुरी तरह से घायल हैं. (फोटो-instagram.com/the_whitehelmets/)
2/8

भूकंप के बाद से ही मौसम भी यहां कहर बरपा रहा है. बर्फबारी से राहत और बचाव के कामों में बाधा पहुंच रही है. (फोटो-instagram.com/the_whitehelmets/)
3/8

सीरिया में भूकंप से अब तक 5195 लोग मारे जा चुके हैं तो 5338 लोग घायल हुए हैं. (फोटो-instagram.com/the_whitehelmets/)
4/8

तुर्किए में भूकंप ने 22327 जानें ले ली और 80278 लोग घायल हैं.(फोटो-instagram.com/the_whitehelmets/)
5/8

इमरजेंसी रिस्पॉन्स ऑर्गेनाइजेशन दि व्हाइट हेलमेंट सीरिया की भूकंपग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव काम में लगा है. उसने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट की हैं.(फोटो-instagram.com/the_whitehelmets/)
6/8

इन तस्वीरों में भूकंप में मलबे से बचाए बच्चे हैं जो यहां पसरे मातम में अपने मुस्कुराते चेहरों से लोगों को जिंदगी की ललक जगा रहे हैं. (फोटो-instagram.com/the_whitehelmets/)
7/8

राहत कैंपों में जिंदगी के दोबारा से पटरी पर लौटने की जद्दोजहद है तो बर्फबारी के बीच खेलते मुस्कुराते आस जगाते बच्चे हैं. (फोटो-instagram.com/the_whitehelmets/)
8/8

दरअसल हाल में ही सीरिया के उत्तर पश्चिमी इलाक़े में भूकंप से गिरी एक इमारत के मलबे में पैदा होने वाली बच्ची अया कुदरत के करिश्मे की कहानी है. ये बच्ची मां से गर्भनाल के ज़रिए जुड़ी थी, लेकिम मां मौत की नींद सो चुकी थी. इस वक्त अया अस्पताल में है और उसे गोद लेने की दुनिया में होड़ लगी है.(फोटो-instagram.com/the_whitehelmets/)
Published at : 11 Feb 2023 11:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion