एक्सप्लोरर
‘इंडिया की बाइक्स चला रहे और पाकिस्तानियों पर लगा दिया बैन‘, यूएई के शेख पर भड़की PAK की जनता
पाकिस्तानियों ने कहा कि सरकार अगर देश में बिजनेस शुरू करे तो क्यों लोग दूसरे देश जाएंगे. यहां तो मैकेनिक भी कहता है कि बाहर जाऊंगा क्योंकि मुझे देश में इज्जत नहीं मिल रही है.

यूएई ने पाकिस्तान पर लगाया बैन तो भड़की पाक की जनता
1/6

संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तानियों पर बैन लगा दिया है. इस पर पाकिस्तानी जनता ने हुकूमत को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बिजनेस हो तो लोगों को बाहर जाना ही न पड़े. उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत है जहां के लोग यूएई में बड़ी-बड़ी पोस्ट पर बैठे हैं और वहां की बाइक्स का इस्तेमाल यूएई कर रहा है.
2/6

यूट्यूबर शोएब चौधरी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूएई में जितनी भी डिलीवरी बाइक्स हैं वो भारत की हैं क्योंकि वह बना रहे हैं. एक और पाकिस्तानी ने कहा कि भारत गाड़ियां बना रहे हैं, बाइक्स और बसें भी बना रहे हैं. अपने देश में तो सेल कर रहे हैं, साथ में अफ्रीका और दूसरे देशों में भी बेच रहे हैं.
3/6

पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तानियों पर बैन लगा दिया है. मैं खुद ओवरसीज पाकिस्तानी हूं और दुबई में रहता हूं. पाकिस्तानी यूएई में जाकर गलत काम करते हैं. भीख मांगते हैं, चोरी करते हैं और बगैरतियों में सबसे ऊपर हमारा नाम है.
4/6

उन्होंने कहा कि यूएई में सबसे ऊंची पोस्ट पर भारतीय हैं. उनकी एजुकेशन, उनकी हुकूमत और उनकी हरकतें हमसे बहुत बेहतर हैं. अगर बांग्लादेश की बात करें तो दुनिया में सबसे ज्यादा बांग्लादेशियों को बैन किया जा रहा था और इस वक्त यूएई में हमसे ज्यादा बांग्लादेश की इज्जत है.
5/6

शोएब चौधरी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीका के गुयाना गए और उन्हें उनकी संसद में स्पीच देने के लिए कहा गया. गुयाना के राष्ट्रपति भी मुस्लिम हैं, मोहम्मद इरफान अली उनका नाम है. वह एक हिंदू प्रधानमंत्री को इतना सम्मान दे रहे हैं और हमें क्या मिल रहा है. हमें तो दुनिया बैन कर रही है.
6/6

पाकिस्तानी ने शहबाज शरीफ को निशाने पर लेते हुए कहा, 'मैं जब यूएई में गया था न मुझे आठ साल हो गए हैं, पाकिस्तान को इमरान खान के कार्यकाल में रिस्पेक्ट मिली है. यूएई में वहां के शेख के अलावा किसी की फोटो नहीं लगा सकते, लेकिन इमरान खान की फोटो मैंने देखी.'
Published at : 21 Nov 2024 04:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion