‘इंडिया की बाइक्स चला रहे और पाकिस्तानियों पर लगा दिया बैन‘, यूएई के शेख पर भड़की PAK की जनता
संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तानियों पर बैन लगा दिया है. इस पर पाकिस्तानी जनता ने हुकूमत को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बिजनेस हो तो लोगों को बाहर जाना ही न पड़े. उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत है जहां के लोग यूएई में बड़ी-बड़ी पोस्ट पर बैठे हैं और वहां की बाइक्स का इस्तेमाल यूएई कर रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूट्यूबर शोएब चौधरी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूएई में जितनी भी डिलीवरी बाइक्स हैं वो भारत की हैं क्योंकि वह बना रहे हैं. एक और पाकिस्तानी ने कहा कि भारत गाड़ियां बना रहे हैं, बाइक्स और बसें भी बना रहे हैं. अपने देश में तो सेल कर रहे हैं, साथ में अफ्रीका और दूसरे देशों में भी बेच रहे हैं.
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तानियों पर बैन लगा दिया है. मैं खुद ओवरसीज पाकिस्तानी हूं और दुबई में रहता हूं. पाकिस्तानी यूएई में जाकर गलत काम करते हैं. भीख मांगते हैं, चोरी करते हैं और बगैरतियों में सबसे ऊपर हमारा नाम है.
उन्होंने कहा कि यूएई में सबसे ऊंची पोस्ट पर भारतीय हैं. उनकी एजुकेशन, उनकी हुकूमत और उनकी हरकतें हमसे बहुत बेहतर हैं. अगर बांग्लादेश की बात करें तो दुनिया में सबसे ज्यादा बांग्लादेशियों को बैन किया जा रहा था और इस वक्त यूएई में हमसे ज्यादा बांग्लादेश की इज्जत है.
शोएब चौधरी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीका के गुयाना गए और उन्हें उनकी संसद में स्पीच देने के लिए कहा गया. गुयाना के राष्ट्रपति भी मुस्लिम हैं, मोहम्मद इरफान अली उनका नाम है. वह एक हिंदू प्रधानमंत्री को इतना सम्मान दे रहे हैं और हमें क्या मिल रहा है. हमें तो दुनिया बैन कर रही है.
पाकिस्तानी ने शहबाज शरीफ को निशाने पर लेते हुए कहा, 'मैं जब यूएई में गया था न मुझे आठ साल हो गए हैं, पाकिस्तान को इमरान खान के कार्यकाल में रिस्पेक्ट मिली है. यूएई में वहां के शेख के अलावा किसी की फोटो नहीं लगा सकते, लेकिन इमरान खान की फोटो मैंने देखी.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -