एक्सप्लोरर
दुबई के इस गांव में जिन्न का खौफ, रातों रात खाली कर भाग खड़े हुए लोग, जानें रहस्यमयी कहानी
Shadow of Ghost: दुबई के हट्टा रोड के किनारे स्थित छोटे से शहर अल मदाम से करीब 2 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में एक गांव पूरी तरह से वीरान पड़ा है.
![Shadow of Ghost: दुबई के हट्टा रोड के किनारे स्थित छोटे से शहर अल मदाम से करीब 2 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में एक गांव पूरी तरह से वीरान पड़ा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/a505a92f5fe64e91b408107159c2a98c1711005847051966_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिन्न का खौफ
1/6
![यही वजह है कि यहां के लोग रातों रात इस गांव को छोड़कर भाग खड़े हुए. यहां की भूतिया कहानियां काफी मशहूर है. लोगों का मानना है कि रेतीली जमीन के नीचे कुछ अजीबोगरीब चीजें हैं जो हमारे घरों में घुस जाती थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/2aa7032860d6ded0c2837b1fad25ebf83b7e7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यही वजह है कि यहां के लोग रातों रात इस गांव को छोड़कर भाग खड़े हुए. यहां की भूतिया कहानियां काफी मशहूर है. लोगों का मानना है कि रेतीली जमीन के नीचे कुछ अजीबोगरीब चीजें हैं जो हमारे घरों में घुस जाती थी.
2/6
![दुबई का यह रहस्यमयी इलाका हट्टा रोड के किनारे स्थित छोटे से शहर अल मदाम से करीब 2 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में है. एक समय यहां अल कुटबी जनजाति के लोग निवास करते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/621bbd928750c96b51b13965cf05e24a8ce77.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुबई का यह रहस्यमयी इलाका हट्टा रोड के किनारे स्थित छोटे से शहर अल मदाम से करीब 2 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में है. एक समय यहां अल कुटबी जनजाति के लोग निवास करते थे.
3/6
![बताया जाता है कि 2 दशक से यह जगह वीरान पड़ी हुई है. कुछ सालों पहले एक रात यहां गांववासियों के साथ कुछ ऐसा घटित हुआ कि उन्होंने पूरा का पूरा गांव ही छोड़ दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/645cd17b871c581a4f5572d8991b31c6a0b38.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बताया जाता है कि 2 दशक से यह जगह वीरान पड़ी हुई है. कुछ सालों पहले एक रात यहां गांववासियों के साथ कुछ ऐसा घटित हुआ कि उन्होंने पूरा का पूरा गांव ही छोड़ दिया.
4/6
![अबतक इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिरकार किस वजह से लोगों ने इस गांव को खाली किया है. वहां ऐसी कहानियां प्रचलित हैं कि एक बुरे जिन्न ने यहां के लोगों को इस गांव से जाने पर मजबूर कर दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/40b1adb719709781fd8a41cf51dbd4a94bcdd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अबतक इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिरकार किस वजह से लोगों ने इस गांव को खाली किया है. वहां ऐसी कहानियां प्रचलित हैं कि एक बुरे जिन्न ने यहां के लोगों को इस गांव से जाने पर मजबूर कर दिया है.
5/6
![यह गांव 2 लाइनों में बटा हुआ है. गांव के एक छोर पर मस्जिद स्थित है. रिपोर्ट के मुताबिक 1970 या 1980 के दशक में इस गांव को एक आवासीय परियोजना के तहत बसाया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/f8321515f0e5e4d71d14a5215e7edb5ecd686.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह गांव 2 लाइनों में बटा हुआ है. गांव के एक छोर पर मस्जिद स्थित है. रिपोर्ट के मुताबिक 1970 या 1980 के दशक में इस गांव को एक आवासीय परियोजना के तहत बसाया गया था.
6/6
![मौजूदा समय में इस गांव के सभी घरों में बालू के ढेर लगे हुए हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यहां रेत की मात्रा अधिक होने की वजह से भी लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए होंगे. हालांकि, बात की पूरी सच्चाई क्या है अबतक किसी को कुछ नहीं पता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/d9f6c96361f911282396ad594823d959283dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौजूदा समय में इस गांव के सभी घरों में बालू के ढेर लगे हुए हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यहां रेत की मात्रा अधिक होने की वजह से भी लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए होंगे. हालांकि, बात की पूरी सच्चाई क्या है अबतक किसी को कुछ नहीं पता है.
Published at : 21 Mar 2024 01:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)