यूएई के राष्ट्रपति ने पेंटागन से 3 गुनी बड़ी हवेली लंदन में खरीदी, शेख मोहम्मद बिन जायद ने खर्च किए अरबों रुपये

यूके फाइलिंग के मुताबिक शेख जायद ने पिछले साल नवंबर माह में करीब 65 मिलियन पाउंड की हवेली खरीदी है. भारतीय रुपयों में देखें तो यह धनराशि करीब 7 अरब होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि पश्चिमी लंदन में स्थित इस हवेली को 2000 के दशक में तैयार किया गया था. शेख जायद की ओर से खरीदी गई यह संपत्ति लंदन के सबसे पॉश इलाके में आती है.

बताया जा रहा है कि एक समय पर यहां कारोबारियों के एक बड़े समूह ने टेलीफोन एक्सचेंज साइट पर 3 शानदार हवेली का निर्माण किया था. इन्हीं हवेलियों में से एक यूएई के राष्ट्रपति ने अब अपने नाम कर लिया है.
शेख जायद का नाम मौजूदा समय के सबसे अमीर परिवारों में आता है. इनके परिवार को GQ की रिपोर्ट में 2023 का सबसे अमीर परिवार बताया गया था. ये अपने परिवार का मुखिया भी हैं.
शेख जायद के कुल 18 भाई और 11 बहने हैं. उनकी खुद की संतानों में 9 बच्चे शामिल हैं. इनके 18 पोते-पोतियां हैं. इस शाही परिवार की करीब 305 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. भारतीय रुपयों में देखें तो यह करीब 25,38,667 करोड़ रुपये होते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख जायद कसर अल-वतन नाम के राष्ट्रपति भवन में रहते हैं. यह भवन पेंटागन से करीब 3 गुना बडी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -