India UAE Flight: UAE में काम करने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी, मात्र 4000 रुपये में 'मिलेगा' प्लेन टिकट, जानिए कैसे
यूएई की अल्ट्रा-लो-कॉस्ट एयरलाइन Wizz Air अबू धाबी से भारत के लिए फ्लाइट शुरू करना चाहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूएई की अल्ट्रा-लो-कॉस्ट एयरलाइन Wizz Air केवल 4000 रुपये में भारत के लिए टिकट बेचने का फैसला ले सकती है.
Wizz Air के मैनेजिंग डायरेक्टर जोहान ईहागन ने कहा कि हम भारत से बिजनेस करना चाहते हैं. इसके लिए भारत एक फायदेमंद जगह है.
Wizz Air भारत के अलावा पाकिस्तान के लिए भी उड़ान सेवाओं को शुरू करना चाहती है.
अभी फिलहाल Wizz Air आठ विमानों का इस्तेमाल संचालन के लिए करती है.
Wizz Air ने पिछले साल 12 लाख पैसेंजरों को सर्विस दी है. इस बार उनका टारगेट 20 लाख पैसेंजर का है.
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मैनेजिंग डायरेक्टर जोहान ईहागन ने कहा कि कम लागत वाली विमान सेवा की भारी मांग है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -