एक्सप्लोरर
King Charles Coronation: किंग चार्ल्स की ताजपोशी से पहले तस्वीरों में देखें महारानी एलिजाबेथ II का राज्याभिषेक
King Charles Coronation: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं. किंग चार्ल्स III को शनिवार (6 मई) को शाही परिवार के 40वें सम्राट बनेंगे.

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स का होगा राज्याभिषेक (Image Source-@RoyalFamily)
1/8

एलिजाबेथ एलेक्जेंड्रा मैरी विंडसर फरवरी 1952 में अपने पिता किंग जॉर्ज VI के आकस्मिक निधन के बाद महारानी एलिजाबेथ बन गईं.
2/8

एलिजाबेथ II के राज्याभिषेक के समारोह में 8,000 मेहमानों ने भाग लिया था. इसके अलावा 27 मिलियन लोगों ने टीवी पर लाइव टेलीकास्ट के जरिए समारोह को देखा.
3/8

किंग जॉर्ज के आकस्मिक निधन ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया था, क्योंकि कोई भी यह उम्मीद नहीं कर रहा था कि एलिजाबेथ अपने पिता के शासन के 16 साल बाद ही सिंहासन पर बैठेंगी.
4/8

रानी का आगमन भव्य होना था और प्रिंस फिलिप के नेतृत्व में राज्याभिषेक समिति ने एक सुंदर गोल्डन घोड़े की गाड़ी की व्यवस्था की गई थी. हालांकि, ये उतना आरामदायक नहीं था.
5/8

एलिजाबेथ II के गाउन को डिजाइन करने में खुद एलिजाबेथ की प्राथमिक भूमिका थी. उन्होंने अपने व्हाइट डचेस साटन ड्रेस सर नॉर्मन हार्टनेल से बनाया था.
6/8

महारानी एलिजाबेथ के जूते भी असाधारण थे. फ्रेंच शूमेकर रोजर विवियर और ब्रिटिश शूमेकर्स डेलमैन लिमिटेड के ओर से डिजाइन किए गए जूते फ्रांस के चार्ट्रेस कैथेड्रल से प्रेरित थे. जूते में सोने के साथ हीरे-जवाहरात जड़े हुए थे.
7/8

रानी एलिजाबेथ II ने अपने राज्याभिषेक दिवस पर दो खूबसूरत मुकुट पहने थे. द सेंट एडवर्ड क्राउन और इंपीरियल स्टेट क्राउन. सेंट एडवर्ड क्राउन सभी मुकुटों में सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र है. मुकुट का वजन लगभग 5 पाउंड है और इसे कीमती पत्थरों से सजाया गया है.
8/8

एलिजाबेथ II ने लाखों लोगों के लिए एक भाषण दिया. उन्होंने भाषण के दौरान कहा कि मेरे पीछे न केवल शानदार परंपराएं और एक हजार साल से अधिक के इतिहास हैं, बल्कि राष्ट्रमंडल और साम्राज्य की जीवित शक्ति और महिमा है.
Published at : 06 May 2023 07:42 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion