Ukraine Independence Day: 31वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा यूक्रेन, कीव में जे़लेंस्की संग वॉक करते दिखे बोरिस जॉनसन
यूक्रेन अपना 31वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्रिटेने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस अवसर पर राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मध्य कीव में टहलते नजर आए. बोरिस जॉनसन ने इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति को आश्वासन दिया कि वह रूस के खिलाफ युद्ध जीतेंगे.
इस दौरान ब्रिटेन के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने यूक्रेन को रूसी हमलों का सामने करने के लिए 54 मिलियन पाउंड के पैकेज की घोषणा भी की. बता दें कि बोरिस जॉनसन शुरुआत से ही यूक्रेन के समर्थक रहे हैं. रूस के साथ यूक्रेन की लड़ाई शुरू होने के बाद से उनकी यह तीसरी यात्रा है.
रूस-यूक्रेन युद्ध को शुरु हुए छह महीने से अधिक का समय गुजर चुका है. इस दौरान 41 मिलियन से अधिक यूक्रेनियन नागरिकों ने पलायन किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे यूरोप में 6.6 मिलियन से अधिक यूक्रेनी शरणार्थियों को पंजीकृत किया गया है, जिनमें सबसे बड़ी आबादी पोलैंड, रूस और जर्मनी में है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन के लगभग 22 फीसदी इलाके पर अपना नियंत्रण कर लिया है. इस लड़ाई के कारण यूक्रेन की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है और रूस की बमबारी के चलते उसके कई शहर विरान हो गए हैं.
वहीं, यूक्रेन ने दावा किया है कि इस युद्ध में रूसी सेना को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. यूक्रेन ने इसे लेकर एक आकड़ा भी जारी किया है. जिसके मुताबिक, बीते छह महीनों में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस के 45 हजार से अधिक सैनिक मारे जा चुके हैं. वहीं, उसके 234 लड़ाकू विमान बर्बाद हो गए हैं. इसके अलावा रूस के 199 हेलीकॉप्टर, 2 हजार के करीब टैंकों को नुकसान पहुंचा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की समेत नागरिकों को इस बात का डर सता रहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी के दिन रूस उनके सरकारी प्रतिष्ठानों और आम लोगों को निशाना बना सकता है. बता दें कि अमेरिका पहले ही इस बात की चेतावनी दे चुका है कि रूस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूक्रेन के असैन्य ठिकानों और सरकारी सुविधाओं पर हमले शुरू कर सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -