देश की रक्षा के लिए यूक्रेन की महिला सांसद ने उठाए हथियार, डटकर करेंगी रूस का सामना
रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन की महिला सांसद कीरा रूडिक अचानक से चर्चा के केंद्र में आ गई हैं. उनकी एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो बंदूक पकड़े दिखाई दे रही हैं. (तस्वीर सोर्स: सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को देखते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने देश की रक्षा के लिए नागरिकों को हथियार उठाने की अपील की है. इस बीच यूक्रेन की महिला सांसद कीरा रूडिक हाथ में बंदूक थामे नजर आ रही हैं. (तस्वीर सोर्स: सोशल मीडिया)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में यूक्रेन की महिला सांसद कीरा रूडिक अपने हाथ में कलाश्निकोव राइफल थामें दिख रही हैं. (तस्वीर सोर्स: सोशल मीडिया)
सांसद कीरा रूडिक का कहना है कि देश की सेवा में अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हटेंगी. उनके जज्बे को सोशल मीडिया पर बहुत सराहना मिल रही है. (तस्वीर सोर्स: सोशल मीडिया)
यूक्रेन में सांसद पद पर चुने जाने से पहले कीरा रूडिक अमेजॉन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म की कंपनी रिंग की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पद पर भी काम कर चुकी हैं. (तस्वीर सोर्स: सोशल मीडिया)
कीरा रूडिक ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है, जहां उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें कलाश्निकोव राइफल काफी अच्छे से चलानी आती है. (तस्वीर सोर्स: सोशल मीडिया)
फिलहाल रूस के साथ युद्ध के दौरान यूक्रेन काफी बूरे हालात में फंसा हुआ है, रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहरी इलाके में पहुंच गई है. (तस्वीर सोर्स: सोशल मीडिया)
इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने देश के नागरिकों से राष्ट्र की रक्षा की अपील करते हुए हथियार उठाकर रूसी सेना से मुकाबला करने को कहा है. (तस्वीर सोर्स: सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -