Union Budget 2024 : भारत में इनकम टैक्स खत्म नहीं, लेकिन 10 देशों में नहीं लिया जाता पैसा, जानिए उनके नाम
यूएई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में जनता से किसी भी तरह का कोई व्यक्तिगत टैक्स नहीं लिया जाता है. सरकार यहां इनडायरेक्ट टैक्स ही वसूलती है. यहां की इकॉनोमी तेल और टूरिज्म से चलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहरीन : बहरीन में भी देश की जनता से कोई टैक्स नहीं लिया जाता है. यहां की सरकार भी अप्रत्यक्ष कर पर निर्भर करती है. इससे इकोनॉमी में काफी रफ्तार आती है, क्योंकि लोगों की कमाई बढ़ जाती है.
कुवैत : यहां की सरकार भी टैक्स-फ्री कर लोगों को राहत देती है. यहां पर कोई व्यक्तिगत आयकर नहीं है. यहां देश की इनकम तेल से होने बिक्री से होती है. टैक्स-फ्री कंट्री होने के बावजूद भी कुवैत काफी बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरा है.
सऊदी अरब : सऊदी अरब में भी जनता को इनकम टैक्स देना नहीं पड़ता है. यहां डायरेक्ट टैक्स को समाप्त किया जा चुका है. मतलब इस देश में भी लोगों को अपनी कमाई का एक भी हिस्सा टैक्स के तौर पर खर्च नहीं करना होता है.
द बहमास : द बहमास देश वेस्टर्न हेमिस्फीयर में पड़ता है. इस देश की खास बात है कि यहां रहने वाले नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है. इससे यहां रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलती है.
ब्रुनेई : ब्रुनेई इस्लामिक किंगडम दुनिया के साउथ ईस्ट एशिया में पड़ने वाला देश है.यहां भी काफी तेल का भंडार है. यहां भी नागरिकों को किसी भी तरह का इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता.
केमैन आइलैंड्स : उत्तर अमेरिकन महाद्वीप में कैरेबियन क्षेत्र में यह देश पड़ता है. यह पर्यटकों के लिए काफी आकर्षक देश है. इस देश में किसी को इनकम टैक्स देने की जरूरत नहीं हैं.
ओमान: खाड़ी देश ओमान में भी लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता. ओमान के जो नागरिक हैं, वे अपना पैसा अपने ऊपर ही खर्च करते हैं. ओमान को ऑयल और गैस की वजह से मजबूत माना जाता है.
कतर : कतर को भी तेज के बिजनेस की वजह से काफी मजबूत माना जाता है. यह देश बेशक छोटा है, लेकिन यहां के लोग काफी अमीर हैं. यहां भी नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है.
मोनाको : मोनाको देश यूरोप में पड़ता है, यह काफी छोटा है. इसके बावजूद भी यहां के नागरिकों से कभी इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -