एक्सप्लोरर
US Woman Rare Water Disease: अमेरिकन लड़की के लिए पानी बना जहर! नहाने की वजह से सिर से निकलता है खून, देखें तस्वीरें
Water Rare Disease: इस दुनिया में कोई भी इंसान या जानवर पानी के बिना जिंदा नहीं रह सकता है. पानी का इस्तेमाल हर छोटे-बड़े कामों में आता है. जैसे पीने, नहाने, धोने और पौधों को देने में.

पानी की वजह से शरीर से निकलता है खून
1/7

अमेरिका के कैलिफोर्निया के फ्रैस्नो में रहने वाली 25 साल की टेसा हैनसेन-स्मिथ को पानी से भयानक एलर्जी है. उसके लिए पानी छूना मानों जैसे आग छूने के बराबर है. पानी के संपर्क में आते ही उसकी स्किन पर दाग आ जाते हैं और पित्ती निकल जाती है.
2/7

टेसा हैनसेन-स्मिथ को पानी से इस कदर की एलर्जी है कि वो जब नहाती है तो उसके बालों में पानी की बूंद गिरती ही खून निकलने लगता है. उसके शरीर के जिस हिस्से से पसीना निकलता है वहां लाल चकत्ते पड़ जाते हैं.
3/7

25 साल की टेसा हैनसेन-स्मिथ को 8 साल की उम्र से ही पानी से एलर्जी का सामना करना पड़ रहा है. उसके जब आंसू निकलते है तो उससे भी परेशानी होती है.
4/7

इंसान के शरीर में लगभग 70 फीसदी पानी होता है. हालांकि, ये पानी टेसा हैनसेन-स्मिथ के लिए किसी जहर से कम नहीं है. वो एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है, जिसे मेडिकल टर्म में एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया कहा जाता है. उसने बताया कि जब वो नहाकर बाहर आती है तो, उसके चेहरे सहित पूरे शरीर पर गहरे घाव हो जाते हैं.
5/7

टेसा हैनसेन-स्मिथ के सिर के बालों के स्कैल्प से भी खून निकलने लगता था. वो दर्द से कराह उठती थी.
6/7

यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया एक दुर्लभ स्थिति है, जिसमें त्वचा के पानी के संपर्क में आने के बाद अर्टिकेरिया की समस्या शुरू हो जाती है. इसकी वजह से शरीर के अलग-अलग हिस्सों में जलन पैदा हो जाती है. ABC की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में कुल 250 लोगों की ऐसी बीमारी है.
7/7

एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया नाम की गंभीर बीमारी ज्यादातर महिलाओं को प्रभावित करती है. इसके वजह से टेसा जब भी पानी को छूती हैं, तो उन्हें माइग्रेन होने लगता है. पानी के संपर्क में आने के कुछ मिनटों में ही उन्हें तेजी से बुखार भी आ जाता है. पानी की एक घूंट भी उनके लिए जहर बन गई है.
Published at : 11 Nov 2023 07:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion