Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
US Homeless: अमेरिका में बेघरों की संख्या में रिकॉर्ड उछाल!, सुपर पावर देश के 7 लाख लोग सड़कों पर रहने को मजबूर
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को आवास और शहरी विकास विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के हवाले से बताया कि जनवरी में देश भर में लगभग 6,53,000 लोग बेघर हो गए. ये एक साल पहले की तुलना में 70,650 अधिक है और 2007 में सर्वेक्षण शुरू होने के बाद से सबसे अधिक संख्या है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में कुल बेघर हुए लोग में अफ्रीकी-अमेरिकी की आबादी 13 फीसदी हैं, लेकिन कुल बेघरों का 37 फीसदी है. इसमें कहा गया है कि बेघर होने में सबसे बड़ा उछाल हिस्पैनिक लोगों में देखा गया था, जो 2022 से 2023 तक 28 फीसदी थी.
अमेरिका में परिवार से बेघर हुए लोगों में भी 16 फीसदी की वृद्धि दर्जे की गई है, जो 2012 के बाद से गिरावट की प्रवृत्ति को उलट रही है. अमेरिका में बेघर होने के संकट के पीछे बढ़ते किराए और कोरोना वायरस महामारी सहायता में गिरावट प्रमुख कारकों में से एक है.
अमेरिका दुनिया के सबसे विकसित देशों की लिस्ट में आता है. इसे दुनिया का सुपर पावर कहा जाता है. इसके बावजूद यहां बेघरों की संख्या में आने वाली रिकॉर्ड उछाल चिंता का विषय माना जा रहा है.
Housing and Urban Development (HUD) की सचिव मार्सिया एल. फ़ज ने एक बयान में कहा कि बेघर होने की समस्या का समाधान संभव है. अमेरिका में इसका अस्तित्व नहीं होना चाहिए. ये डेटा सिद्ध समाधानों और रणनीतियों के लिए समर्थन की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करता है जो लोगों को बेघर होने से जल्दी बाहर निकलने में मदद करता है और सबसे पहले बेघर होने से रोकता है
HUD ने रिपोर्ट में बताया कि संघीय वित्तीय वर्ष 2021 से 2022 के बीच नए बेघर होने वाले लोगों की संख्या में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है. अमेरिका में वित्तीय वर्ष 2022 सितंबर 2022 में समाप्त हो गया है.
बेघर आबादी को कम करने में अमेरिका हाल के वर्षों तक लगातार प्रगति कर रहा था क्योंकि सरकार ने विशेष रूप से दिग्गजों को आवास में लाने के लिए निवेश बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया था. बेघर लोगों की संख्या 2010 में लगभग 6,37,000 से घटकर 2017 में लगभग 5,54,000 हो गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -