US Insta Influencers: US इंस्टा इन्फ्लुएंसर, दिखने में हीरोइन से नहीं कम, अब इस वजह से हो सकती है 10 साल की जेल, देखें तस्वीरें
अमेरिका की दो इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को 3 मिलियन डॉलर (24 करोड़) की कीमत के कोकीन से साथ पकड़ा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरैक्वेले डोलोरेस एंटिओला और मेलिसा डुफोर नाम की महिलाओं को कोकीन के साथ पकड़ा गया है.
रैक्वेले डोलोरेस एंटिओला और मेलिसा डुफोर अमेरिका के अलबामा में स्टेट हाईवे पर गाड़ी की चेकिंग के दौरान पकड़ी गईं.
रैक्वेले डोलोरेस एंटिओला लॉस एंजिल्स में एक गायिका और रैपर हैं. इनके इंस्टाग्राम पर कुल 1 लाख 19 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं.
अमेरिकी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स एक हाउस पार्टी में शामिल होने के लिए लॉस एंजिल्स से ह्यूस्टन के लिए निकली थीं. इसी यात्रा के दौरान उन्हें कोकीन के साथ पकड़ा गया.
मेलिसा डुफोर लॉस एंजिल्स में ही एक फिटनेस मॉडल हैं. इसके अलावा स्वेट्स नाम के कपड़ों के ब्रांड की मालिक और डिजाइनर हैं. इनके इंस्टाग्राम पर कुल 11,000 फॉलोअर्स हैं.
पुलिस ने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के कार के फर्श के नीचे 84 बंडलों में पैक 216 पाउंड कोकीन ढूंढ निकाला.
24 करोड़ की कोकीन मिलने पर रैक्वेले डोलोरेस एंटिओला और मेलिसा डुफोर को कम से कम 10 साल की सजा होने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -