एक्सप्लोरर
US On Bangladesh: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के खिलाफ एक्शन लेगा अमेरिका! तुलसी गबार्ड ने बताया क्या है प्लान?
अमेरिका की खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने बांग्लादेश में अलसंख्कों के खिलाफ हो रहे बर्ताव पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने हिंदुओं पर होने वाले व्यवहार पर खासा जोर दिया.

तुलसी गबार्ड इन दिनों भारत के ढाई दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने एनएसए अजित डोभाल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की.
1/8

अमेरिका की खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड ने NDTV वर्ल्ड को दिए गए एक स्पेशल इंटरव्यू में बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और इस्लामी चरमपंथ के बढ़ते प्रभाव पर गहरी चिंता जताई है.
2/8

तुलसी गबार्ड ने कहा कि ट्रंप प्रशासन वैश्विक स्तर पर इस्लामी आतंकवाद को हराने के लिए प्रतिबद्ध है और बांग्लादेश में वर्तमान स्थिति को देखते हुए अमेरिका के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है.
3/8

तुलसी गबार्ड ने हिंदू, बौद्ध, ईसाई और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के लंबे समय से हो रहे उत्पीड़न, हत्या और दुर्व्यवहार पर चिंता जताई.
4/8

तुलसी गबार्ड ने कहा, "यह स्थिति अमेरिकी सरकार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रमुख चिंता का विषय है. ट्रंप प्रशासन ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के साथ बातचीत शुरू कर दी है, ताकि इस स्थिति से निपटा जा सके."
5/8

तुलसी गबार्ड ने इस्लामी खिलाफत की विचारधारा पर भी जोर दिया और कहा कि चरमपंथी समूह वैश्विक स्तर पर एक इस्लामी शासन स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "इस्लामी आतंकवादियों का उद्देश्य आतंक और हिंसा के माध्यम से अपने धर्म के अलावा किसी अन्य धर्म के लोगों को प्रभावित करना है."
6/8

तुलसी गबार्ड ने ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता पर जोर दिया कि राष्ट्रपति ट्रंप इस विचारधारा की पहचान करने और इसे हराने के लिए दृढ़ हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इस्लामी आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली विचारधारा को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं.
7/8

फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने बांग्लादेश की स्थिति को लेकर कहा था कि वह बांग्लादेश से जुड़े मुद्दे को प्रधानमंत्री मोदी पर छोड़ेंगे.
8/8

तुलसी गबार्ड के पहले भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में ISI की उपस्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि इन क्षेत्रों का इस्तेमाल भारत में आतंकवादियों को भेजने के लिए न किया जाए.
Published at : 17 Mar 2025 05:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement


प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion