US Old Mammoth Tusk: US में कोयले के खदान में मजदूर की चमकी किस्मत! मिला करोड़ों साल पुराना खजाना, देखें तस्वीरें
नॉर्थ डकोटा शहर में खुदाई के दौरान खदान के अंदर मैमथ का दांत नदी के तल में दबा हुआ था. एक मजदूर को फावड़ा चलाने के दौरान दबा हुआ 2 मीटर लंबा विशाल दांत मिला, जो अनुमानतः 10 हजार से 1 लाख साल पुराना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका की नॉर्थ डकोटा खदान आमतौर पर सालाना लाखों टन लिग्नाइट कोयले का उत्पादन करती है. हालांकि, इस बार जो खजाना हाथ लगा है उस पर यकीन करना मुश्किल है.
कोयले के खदान में भारी मशीनीरी के इस्तेमाल बाद भी लाखों साल पुराने विशाल दांत की अच्छी तरह से संरक्षित स्थिति से विशेषज्ञ काफी आश्चर्यचकित थे. आगे की खुदाई में भी 20 से अधिक हड्डियां मिलीं हैं, जो बताती है कि संभवतः नॉर्थ डकोटा में मैमथ ज्यादा मात्रा में पाए जाते थे.
आज से करोड़ों साल पहले डायनासोर के टाइम पर धरती पर दुनिया के सबसे बड़े प्रजाति के हाथी पाए जाते थे. उन्हें हम मैमथ कहते थे.
आज के वक्त में मैमथ हाथी का दांत मिलना काफी अनोखा माना जाता है. ये एक बेहद अद्भुत खोज मानी जाती है.
अमेरिका की नॉर्थ डकोटा में स्थित कोयल के खदान में मिले मैमथ हाथी के दांत का वजन 22 किलो से ज्यादा है.
मैमथ हाथी के दांत को वैज्ञानिकों ने प्लास्टिक में लपेट दिया और उसे सुरक्षित तरीके से आगे के जांच के लिए रख दिया. हालांकि, ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कोयले खादान के मजदूर को दांत के बदले में अच्छें-खासे पैसे भी मिल सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -