एक्सप्लोरर
Joe Biden Visit Ukraine: एयर स्ट्राइक के सायरन के बीच जान हथेली पर रखकर कैसे कीव पहुंचे जो बाइडेन, देखते रहें पुतिन
Joe Biden: यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज सोमवार (20 फरवरी) को अचानक से यूक्रेन पहुंच गए. रूस और यूक्रेने के युद्ध के भी लगभग एक साल हो चुके हैं.
![Joe Biden: यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज सोमवार (20 फरवरी) को अचानक से यूक्रेन पहुंच गए. रूस और यूक्रेने के युद्ध के भी लगभग एक साल हो चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/0146e39a0f780e777e66fa68f6e2e4af1676890500130124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूएस के राष्ट्रपति जो बाईडेन पहुंचे यूक्रेन (Image Source- Ukraine Media)
1/6
![जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए दुनिया से समर्थन जुटाने की मांग की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम यूक्रेन के साथ खड़े है. वही जो बाइडेनद जब यूक्रेन के दौरे पर गए तो सायरन की आवाजें सुनाई दे रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/1167610aa17b0813233fe82d99403e419c9c1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए दुनिया से समर्थन जुटाने की मांग की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम यूक्रेन के साथ खड़े है. वही जो बाइडेनद जब यूक्रेन के दौरे पर गए तो सायरन की आवाजें सुनाई दे रही थी.
2/6
![जो बाइडेन ने रूस को आतंकी देश कहा. उन्होंने यूक्रेन के लिए 500 मिलियन डॉलर (41 अरब रुपये) के मदद का ऐलान किया. जो बाइडेन पौलेंड से एक घंटे का सफर पूरा करके कीव पहुंचे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/42766098a72b2b10f4eca2f27d9c61670287d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जो बाइडेन ने रूस को आतंकी देश कहा. उन्होंने यूक्रेन के लिए 500 मिलियन डॉलर (41 अरब रुपये) के मदद का ऐलान किया. जो बाइडेन पौलेंड से एक घंटे का सफर पूरा करके कीव पहुंचे थे.
3/6
![अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का यूक्रेन दौरा काफी अहम माना जा रहा है. अमेरिका लगातार यूक्रेन को सैन्य मदद पहुंचाता रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जब यूक्रेन पहुंचे तो पूरे इलाके को नो फ्लाई जोन बनाया गया और मिसाइलों को एक्टिव मोड में डाल दिया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/3b82b6e2e9f62bcaac7bb7dfe0be9c182b5f0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का यूक्रेन दौरा काफी अहम माना जा रहा है. अमेरिका लगातार यूक्रेन को सैन्य मदद पहुंचाता रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जब यूक्रेन पहुंचे तो पूरे इलाके को नो फ्लाई जोन बनाया गया और मिसाइलों को एक्टिव मोड में डाल दिया गया.
4/6
![रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका लगातार अंतराल पर यूक्रेन को सहायता करता रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/1dedddb974d9d67fbd42af606d52a72d59989.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका लगातार अंतराल पर यूक्रेन को सहायता करता रहा है.
5/6
![जो बाइडेन के यूक्रेन पहुंचने से पहले पिछले साल यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने भी अमेरिका का दौरा किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/b865ffe10519b5a39ac1a0d0e060d3f3bc5f1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जो बाइडेन के यूक्रेन पहुंचने से पहले पिछले साल यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने भी अमेरिका का दौरा किया था.
6/6
![यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि वो आगे भविष्य में भी यूक्रेन को सैन्य सहायता पहुंचाते रहेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/226555a6b07e15f065f2df1eb3d4a2276451e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि वो आगे भविष्य में भी यूक्रेन को सैन्य सहायता पहुंचाते रहेंगे.
Published at : 20 Feb 2023 05:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)