अमेरिकी चुनाव में भारतीयों का दबदबा, जानें कौन है वो इंडियन मूल के लोग जिन्होंने जीत दर्ज की

डेमोक्रेट सुहास सुब्रमण्यम ने मंगलवार को वर्जीनिया के 10वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी प्रतिनिधि सीट पर जीत हासिल ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कांग्रेसी अमी बेरा ने 2013 से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में कैलिफोर्निया के 6वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि, उनका नतीजा अभी सामने नहीं आया है.

डेमोक्रेटिक कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में इलिनोइस के 8वें कांग्रेसनल जिले से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने रिपब्लिकन चैलेंजर मार्क राइस को हरा दिया.
डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि रो खन्ना ने कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में रिपब्लिकन चैलेंजर अनीता चेन को हराकर अमेरिकी सदन में दूसरा कार्यकाल हासिल किया है.
डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि प्रमिला जयपाल ने अमेरिकी सदन में वाशिंगटन के 7वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट सीट से चुनाव जीता है.
भारतीय अमेरिकी कांग्रेसी थानेदार ने मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में फिर से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मार्टेल बिविंग्स को 35 प्रतिशत से अधिक अंकों के अंतर से हराया.
डॉ. अमीश शाह एरिजोना के प्रथम कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में आगे चल रहे हैं, हालांकि उनका परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -