एक्सप्लोरर
US Aliens: क्या अमेरिका की जासूसी कर रहे हैं एलियंस? यूएस ने भी मानी बात, जानें कैसे होते है परग्रही जीव
हाल के दिनों में अमेरिका के आसमान में एक के बाद एक संदिग्ध चीजें उड़ती हुई दिखाई दी है. कुछ दिन पहले एक चीनी स्पाई बैलून को अमेरिका ने मार गिराया था. इसके बाद से कई और चीजें आसमान में उड़ती दिखाई दीं.
![हाल के दिनों में अमेरिका के आसमान में एक के बाद एक संदिग्ध चीजें उड़ती हुई दिखाई दी है. कुछ दिन पहले एक चीनी स्पाई बैलून को अमेरिका ने मार गिराया था. इसके बाद से कई और चीजें आसमान में उड़ती दिखाई दीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/040547d66bce99b7f455743c588a2f001676285597997124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एलियंस के मामले (Image Source-Social Media)
1/6
![संदिग्ध चीजों को मार गिराने के बाद अमेरिका के एयर फोर्स जनरल ग्लेन वानहर्क ने रविवार (12 फरवरी) को कहा कि ऐसी चीजों का बार-बार आसमान में दिखाई देने के बाद हम एलियंस से जुड़ी चीज होने इंकार नहीं कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/99dc376a5e19534d4e26affc5c6443356d9ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संदिग्ध चीजों को मार गिराने के बाद अमेरिका के एयर फोर्स जनरल ग्लेन वानहर्क ने रविवार (12 फरवरी) को कहा कि ऐसी चीजों का बार-बार आसमान में दिखाई देने के बाद हम एलियंस से जुड़ी चीज होने इंकार नहीं कर सकते हैं.
2/6
![हाल ही में यूएफओ एक्सपर्ट मैल्कम रॉबिंस ने द डेली स्टार को बताया कि एलियंस हमारे प्लेनेट पर कई सालों से रह रहे हैं. उन्होंने कहा था कि एलियंस के धरती पर आने की शुरुआत तब से है, जब इंसान गुफाओं मे रहते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/d4b9be688664773d1ed67b864660014f3378f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में यूएफओ एक्सपर्ट मैल्कम रॉबिंस ने द डेली स्टार को बताया कि एलियंस हमारे प्लेनेट पर कई सालों से रह रहे हैं. उन्होंने कहा था कि एलियंस के धरती पर आने की शुरुआत तब से है, जब इंसान गुफाओं मे रहते थे.
3/6
![हालांकि अमेरिकी सेना दुनिया में किसी भी अन्य सेना से बेहद ताकतवर है, वो एलियंस और यूएफओ के होने से इंकार भी करती है. इसी को लेकर साल 2021 में यूएस के आर्मी रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि जो भी यूएफओ से जुड़ी चीजें थीं, वो एक विदेशी एक्टिविटी का हिस्सा हो सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/8402e057c0608387ec028ae53c1aea82fcf7d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि अमेरिकी सेना दुनिया में किसी भी अन्य सेना से बेहद ताकतवर है, वो एलियंस और यूएफओ के होने से इंकार भी करती है. इसी को लेकर साल 2021 में यूएस के आर्मी रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि जो भी यूएफओ से जुड़ी चीजें थीं, वो एक विदेशी एक्टिविटी का हिस्सा हो सकती हैं.
4/6
![दूसरी तरफ अमेरिका की कई सारी चीज है, जो वो हमेशा छुपाता रहा है. अमेरिका में कई ऐसी खुफिया जगह है,जहां पर जाना मना है. ऐसी ही एक जगह है एरिया 51, इस जगह पर सेटेलाइट की मदद से भी फोटो लेना मना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/57297813b9c088fdb24659b7ab4345f4233fe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरी तरफ अमेरिका की कई सारी चीज है, जो वो हमेशा छुपाता रहा है. अमेरिका में कई ऐसी खुफिया जगह है,जहां पर जाना मना है. ऐसी ही एक जगह है एरिया 51, इस जगह पर सेटेलाइट की मदद से भी फोटो लेना मना है.
5/6
![एक बार यूएफओ के जानकार मैल्कम रॉबिंस ने बताया था कि दरअसल इंसानों के पास एलियंस से जुड़ी बहुत ही कम जानकारी है. वो भी मात्र 1 फीसदी के बराबर. इसको लेकर अभी भी कई तरह की खोजबीन की जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/abb2abb34b02383385be669712deebeed9110.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक बार यूएफओ के जानकार मैल्कम रॉबिंस ने बताया था कि दरअसल इंसानों के पास एलियंस से जुड़ी बहुत ही कम जानकारी है. वो भी मात्र 1 फीसदी के बराबर. इसको लेकर अभी भी कई तरह की खोजबीन की जा रही है.
6/6
![कई वैज्ञानिकों का मानना है कि हमारे गैलेक्सी के अलावा भी कई ऐसी जगह है, जहां पर हमारे जैसे दूसरे जीव रहते हैं. ये भी हो सकता है कि हमसे से भी बेहतर तरीके से समझने की क्षमता हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/cf27dd2018df3cf52a1a3a0a6c858a3f819c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई वैज्ञानिकों का मानना है कि हमारे गैलेक्सी के अलावा भी कई ऐसी जगह है, जहां पर हमारे जैसे दूसरे जीव रहते हैं. ये भी हो सकता है कि हमसे से भी बेहतर तरीके से समझने की क्षमता हो.
Published at : 13 Feb 2023 05:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)