Uzbekistan Gulnara Karimova: उज्बेकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति की स्टाइलिश बेटी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में फंसी, स्विट्जरलैंड ने कसा शिकंजा
उज्बेकिस्तान में प्रिंसेज यानी कि राजकुमारी के नाम से मशहूर और पॉप स्टार गुलनारा का एक नया गोरखधंधा सामने आया है. आरोप हैं कि गुलनारा ने सैकड़ों मिलियन डॉलर की रकम रिश्वत के तौर पर ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउज्बेकिस्तान में प्रिंसेस गुलनारा करीमोव पर ये भी आरोप है कि वे क्राइम गिरोह चलाती हैं. यह आरोप तब लगे हैं जब वे कई मामलों में दोषी हैं और पहले से ही जेल में हैं.
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलनारा लंबे समय तक उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति रहे इस्लाम करिमोव की बेटी हैं. इस्लाम करिमोव की मौत साल 2016 में हो गई थी.
गुलनारा करीमोव एक पॉप स्टार भी हैं, उन्हें उज्बेकिस्तान की पेरिस हिल्टन के रूप में जाना जाता है.
उज्बेकिस्तान में इस्लाम करीमोव यानी अपने पिता के शासन में गुलनारा राजकुमारी की तरह अपनी जिंदगी बिता रही थीं.
गुलनारा पर सैकड़ों मिलियन डॉलर की रकम रिश्वत के तौर पर लेने का आरोप लगे हैं. उन्होंने ये रकम उज़्बेकिस्तान के टेलीकॉम सेक्टर में कारोबारी फायदा पहुंचाने के एवज में ली है. स्विट्ज़रलैंड के अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि इस रकम की स्विस बैंक खातों के जरिए हेराफेरी की गई थी.
2018 में 41 साल की गुलनार को पब्लिक फंड के गलत इस्तेमाल को लेकर 14 साल की सजा सुनाई गई और उन्हें घर पर नजरबंद किया गया.
हालांकि, मार्च 2019 में उन्होंने नजरबंद से संबंधित नियमों को तोड़ दिया जिसकी वजह से गुलनार फिलहाल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -