Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral Fake Photos: इंटरनेट पर वायरल हो रही ये 10 तस्वीरें फेक हैं, गलती से असली मत समझ लीजिएगा, देखे लीजिए तस्वीरें
आप इस फोटो को पोलर एक्सप्रेस टाइटल के साथ इंटरनेट पर देख सकते हैं. इस फोटो में एक असली सफेद भालू को रूस में कहीं ट्राम से उतरते हुए दिखाया गया है. आपको हैरानी होगी, ये फोटो बिल्कुल असली है, लेकिन ये पोलर बियर असली नहीं है. ये फोटो एडिट भी नहीं की गई है. दरअसल चेक गणराज्य के एक कस्बे में बियर के कॉस्टयूम में ये दो 2 ग्रीनपीस एक्टिविस्ट हैं. ये बियर आर्कटिक बचाओ अभियान का एक हिस्सा है. (फोटो क्रेडिटः 121clicks)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक फोटोग्राफर चावल पकाते हुए एक आदमी की बिल्कुल सही वक्त पर फोटो लेता है. खैर, यह पता चला है कि ये चावल वास्तव में नकली है. असल में सब कुछ नकली है. यह बस एक मूर्ति है जिसे आप जापान की राजधानी टोक्यो की एक दुकान से खरीद सकते हैं.(फोटो क्रेडिटः 121clicks)
एक कुत्ता 7 साल से रोज रात अपने मालिक की कब्र पर सो रहा है. इस फोटो पर लगभग 60,000 लाइक हैं और ये 55,000 से अधिक बार शेयर की गई है. फोटो कैप्शन में लिखा है कि कैप्टन नाम का कुत्ता पिछले 7 सालों से अपने मालिक की कब्र पर जा रहा है और सुबह तक वहीं सोता रहा है. यह फोटो बिल्कुल असली है और कहानी भी ऐसी ही है, लेकिन फोटो और कैप्शन जुड़े नहीं हैं, क्योंकि ये कहानी कब्र पर सो रहे एक अलग कुत्ते से भी जुड़ी हुई थी. (फोटो क्रेडिटः 121clicks)
यह फोटो कई वेबसाइट्स पर हिट हो गई, लेकिन सच तो यह है कि इसे एडिट किया गया था. यह ग्रफ़ीटि वास्तव में मौजूद है और यह इमारत मारिअम्पोल, लिथुआनिया में है. इसे बनाने वाले शख्स रे बार्टकस नाम के एक स्ट्रीट आर्टिस्ट हैं. उन्होंने इस इमारत में ग्रफ़ीटि को जानबूझ कर उलटा बनाया है ताकि वो पानी में दिखाई पड़े. (फोटो क्रेडिटः 121clicks)
फोटो में मेगालोडन शार्क के दांत और व्हेल की हड्डी की तरह दिखने वाले जीवाश्मों को दिखाती है, लेकिन वे अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग वक्त पर पाए गए. लेकिन एक होनहार सेलर ने उन्हें मिलाकर एक मूर्ति में तब्दील कर दिया है. (फोटो क्रेडिटः 121clicks)
कुछ वक्त पहले फेसबुक पर पोस्ट की इस फोटो के कैप्शन में कहा गया है कि यह क्रूज शिप सीधे समुद्र में कचरा डंप कर रहा है और यह पोस्ट वायरल हो गई. यूजर्स के भद्दे कॉमेंट्स आने लगे. तब उरुग्वे के राष्ट्रीय पर्यावरण निदेशक को इस पर सफाई देनी पड़ी. अपने ट्विटर अकाउंट में उन्होंने लिखा है कि यह फोटो क्रूज जहाज को एक लंगर गिराने के लिए अपनी टर्बाइन शुरू करते हुए दिखाती है और नीचे भूरे रंग के धब्बे रेत और कीचड़ हैं.(फोटो क्रेडिटः 121clicks)
जनवरी 2019 में अमेजिंग नेचर ने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें एक पहाड़ को दिखाया गया है जो कछुए की तरह दिखता है. पोस्ट वायरल हो गई लेकिन यह पहाड़ वास्तव में मौजूद नहीं है. कई फोटोज को मिलाकर फोटो बनाई गई है. (फोटो क्रेडिटः 121clicks)
सोशल मीडिया पर सैकड़ों हजारों लोगों ने एक कांपते हुए हंस की फोटो को लाइक और शेयर किया, जो एक पाइप पर बैठा है और अपने पंखों से एक पिल्ले को गर्मी दे रहा है. कहा जा रहा था कि ये फोटो यूएस मोंटाना की है. भले ही फोटो असल लग रहा हो, यह बहुत वक्त पहले लिया गया था, लेकिन ये अमेरिका में नहीं लिया गया. ये फोटो साल 2017 से चीनी वेबसाइटों पर शेयर की गई है जो झूठ है. (फोटो क्रेडिटः 121clicks)
सोशल मीडिया में वायरल इस फोटो में एक ऑफिस में एक टेबल के नीचे एक वनबिलाव और एक हिरण देखे गए. रेडिट, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर वायरल इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि कैलिफोर्निया के जंगल में आग लगी है और ये उसके भागकर छुप रहे हैं. फोटो असली है, लेकिन जब भी अमेरिका के किसी जंगल में आग लगती है तो इसे पोस्ट किया जाता है और कैप्शन हर बार अलग होता है.(फोटो क्रेडिटः 121clicks)
इस मशहूर फोटो में सैकड़ों तरह की आतिशबाज़ी दिखती हैं जो नए साल से एक दिन पहले की शाम में पेरिस में की गई थी. दरअसल ये फोटो नकली हैं. इसके कई सबूत मिले हैं. नए साल की पूर्व संध्या पर एफिल टॉवर से आतिशबाजी शुरू की जाती है. दूसरी फोटो में सभी आतिशबाजी कैमरे से समान दूरी पर हैं और पेरिस में के इंटरनेट यूजर्स ने दावा किया है कि यह एक नकली फोटो है. (फोटो क्रेडिटः 121clicks)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -