Vladimir Putin Girlfriend: पुतिन को सता रहा गर्लफ्रेंड की सुरक्षा का डर, तैनात कर दी हैं मिसाइलें
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किसी से खौफजदा नहीं हुए,लेकिन हर किसी की तरह वो भी अपने परिवार के प्यार के आगे मजबूर हैं. ब्रिटिश मीडिया की माने तो यूक्रेन के हमलों से अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए पुतिन ने अपने जंगल में बने एक सीक्रेट आलीशान आशियाने में एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुतिन ने वल्दाई झील के नजदीक बने अपने महल के बेहद करीब रूस के Pantsir-S1 मिसाइल बैटरी तैनात की है.
हाल ही में Pantsir-S1 मिसाइल बैटरी सिस्टम को रूस की राजधानी मॉस्को की इमारतों के पर भी लगाया गया था.
पुतिन का महल वल्दाई झील के नजदीक एक गांव में हैं. इसमें गेस्ट हाउस, गोल्फ कोर्स सहित एक बड़ा स्पा कॉम्पलेक्स और पर्सनल ब्यूटी पार्लर भी बनाया गया है.
पुतिन के आलीशान और सीक्रेट महल में तैनात किए गए मिसाइल डिफेंस सिस्टम में 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर एंटी एयरक्राफ्ट गन ड्रोन और क्रूज मिसाइलों को मार गिराने की काबिलियत है.
कहा जा रहा है कि पेड़ों के बीच बने इस आलीशान महल में रूस की सीक्रेट फर्स्ट लेडी यावी अलीना कबाएवा रहती हैं. 39 साल की अलीना पुतिन के दो बेटे और जुड़वां बेटियां हैं. इस वजह से रूसी राष्ट्रपति इसकी सुरक्षा को लेकर बेहद संजीदा हैं.
रूस ने यूक्रेनी हमलों का माकूल जबाव देने के लिए मास्को के चारों तरफ एस-400 सिस्टम लगाया है. तैनात की हैं. इस तरह से मास्को एक अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है. ये सिस्टम एक बार में ही 80 टारगेट को पहचान करके उन्हें नेस्तनाबूद कर सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -