Volcano Eruption : कहां हुआ ये ज्वालामुखी विस्फोट, जिससे निकलते जहरीले धुएं के कारण हजारों लोगों को छोड़ना पड़ा अपना घर, देखें तस्वीरें
आपको बता दें कि ज्वालामुखी से विस्फोट के समय लावा, टेफ्रा और विभिन्न गैसें बाहर निकलतीं हैं. इसलिए माउंट मेयोन वॉल्केनो के एक्टिव होने से फिलीपींस के हजारों लोगों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ज्वालामुखी से निकले लावा के टुकड़े 2 किलोमीटर दूर तक उड़ रहे हैं. जिससे इंसानों और वन्यजीव जंतुओं की जान को खतरा है.
हेल्थ सेक्रेटरी टिओड्रो हरबोसा के मुताबिक, ज्वालामुखी से सल्फर डाइऑक्साइड लोगों को काफी बीमार कर सकती है, इसलिए उन्हें शेल्टर हॉम्स में शिफ्ट किया जा रहा है.
फिलिपींस के PHIVOLCS से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक एलबे इलाके से 12 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा गया है.
माउंट मेयोन फिलिपींस की राजधानी मनिला से 330 किलोमीटर दूर है और वहां का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी माना जाता है.
तस्वीर में माउंट मेयोन से निकल रहे लावा को देखा जा सकता है. इसी भयावहता के चलते सरकार ने एतिहात के तौर पर माउंट मेयोन के 6 किलोमीटर तक के इलाके को डेंजर जोन घोषित किया है.
फिलिपींस में जब 5 साल पहले माउंट मेयोन फटा था तो लाखों लोगों को घर छोड़ना पड़ा था. तब ज्वालामुखी से बड़ी मात्रा में राख, चट्टानें और लावा निकला था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -