पूरी दुनिया में किसने कराई पहली परीक्षा, कौन था वो शख्स जिसने की शुरुआत; जानें इसके पीछे की पूरी कहानी
कोई भी व्यक्ति अच्छी नौकरी पाने के लिए या अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई करता है और परीक्षाओं को पास करके आगे बढ़ता है. बिना परीक्षा के आगे बढ़ने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता, लेकिन क्या आप यह बता सकते हैं कि आखिर इस परीक्षा की शुरुआत कहां से हुई होगी?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपरीक्षा की शुरुआत कैसे हुई इसको लेकर एक रिपोर्ट तैयार की गई है, जो इन तथ्यों को बताती है कि कैसे और कहां पर परीक्षा की शुरुआत हुई और किसके द्वारा इसे शुरू किया गया.
इस पूरी दुनिया में जिसने परीक्षा का कांसेप्ट बनाया है, उसका नाम है हेनरी फिशेल. हेनरी फिशेल अमेरिका के बिजनेसमैन थे. यही वह शख्स है जिन्होंने सबसे पहले सामान्य ज्ञान की जानकारी को जांचने के लिए छात्रों का टेस्ट लिया था.
परीक्षा के कांसेप्ट को बड़े लेवल पर कंडक्ट करने वाला पहला देश चीन था. चीन द्वारा दी इंपीरियल एग्जामिनेशन नाम की पहली परीक्षा आयोजित की गई थी. यह दुनिया की पहली परीक्षा थी.
दी इंपीरियल एग्जामिनेशन के जरिए चीन सरकार में अफसर की पोस्ट पर काम करने के लिए लोगों का सिलेक्शन होता था. चीन के बाद इंग्लैंड ने भी परीक्षा की शुरुआत कर दी. इंग्लैंड ने साल 1806 में सिविल सर्विस एग्जाम की शुरुआत की.
19वीं सदी के अंत तक कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में परीक्षा को एक स्टैंडर्ड प्रक्रिया माना गया. वहीं भारत की बात करें तो ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी और उन्होंने भी 1853 में सिविल सर्विस की नियुक्ति करने के लिए एग्जाम की शुरुआत की.
यह परीक्षाएं लंदन में कंडक्ट होती थी, जिसमें मानसिक और शारीरिक मापदंडों पर उम्मीदवार को खरा उतरना होता था. इसके बाद सही तरीके से एग्जाम हो इसे लेकर ब्रिटिश सरकार ने भारत में लोक सेवा आयोग का निर्माण किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -