एक्सप्लोरर
Afghanistan Crisis: अशरफ गनी को अफगानिस्तान से भागने में किसने की थी मदद? जानें अमेरिकी विदेश मंत्री का जवाब- Pics
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/3b501de9951d8d83b8001cd5cd9a3bb9_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एंटनी ब्लिंकन और अशरफ गनी (फाइल तस्वीर)
1/6
![Afghanistan Crisis: काबुल पर तालिबान की चढ़ाई के फौरन बाद ही अफगानिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति अशरफ गनी वहां से भाग निकले थे. उनको लेकर कई तरह की उस वक्त चर्चाएं थीं, लेकिन यूएई ने माना था कि उसने अपने यहां पर गनी को शरण दी. ऐसे में कई तरह के लगातार सवाल उठ रहे थे कि आखिर किसने अशरफ गनी को भागने में मदद की और क्या वे वाकई अपने साथ पैसे से भरे कई बक्से लेकर भागे थे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/8cbff29ec0c81f1ee39a595a1ddddc868e95d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Afghanistan Crisis: काबुल पर तालिबान की चढ़ाई के फौरन बाद ही अफगानिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति अशरफ गनी वहां से भाग निकले थे. उनको लेकर कई तरह की उस वक्त चर्चाएं थीं, लेकिन यूएई ने माना था कि उसने अपने यहां पर गनी को शरण दी. ऐसे में कई तरह के लगातार सवाल उठ रहे थे कि आखिर किसने अशरफ गनी को भागने में मदद की और क्या वे वाकई अपने साथ पैसे से भरे कई बक्से लेकर भागे थे?
2/6
![अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से जब तुलु न्यूज ने पूछा कि क्या आपने अशरफ गनी को भागने में मदद की थी? इसके जवाब में ब्लिंकन ने कहा कि वास्तव में ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस रात गनी देश छोड़कर भागे थे उससे पहले मैंने उनके साथ फोन पर बात की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/938dc174a135692832eaf735ef307e5b6754c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से जब तुलु न्यूज ने पूछा कि क्या आपने अशरफ गनी को भागने में मदद की थी? इसके जवाब में ब्लिंकन ने कहा कि वास्तव में ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस रात गनी देश छोड़कर भागे थे उससे पहले मैंने उनके साथ फोन पर बात की थी.
3/6
![अमेरिकी विदेश मंत्री ने आगे कहा कि हमारी बातचीत में हम उन पर चर्चा कर रहे थे, जिस पर दोहा में काम किया गया था, सत्ता हस्तांतरण को लेकर.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/e673a0306a726ad9c528c6c830e6d12b009b2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमेरिकी विदेश मंत्री ने आगे कहा कि हमारी बातचीत में हम उन पर चर्चा कर रहे थे, जिस पर दोहा में काम किया गया था, सत्ता हस्तांतरण को लेकर.
4/6
![ब्लिंकन ने कहा कि उस वक्त उन्होंने कहा था कि वे मौत तक लड़ाई की तैयारी कर रहे थे और 24 घंटे के भीतर ही वह अफगानिस्तान छोड़कर भाग गए. उन्होंने कहा कि इसलिए निश्चित तौर पर मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता था. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि हमने भागने में उनकी किसी तरह से कोई मदद नहीं की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/ecfc43cd92071b636227a28175f7ef9bb6705.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्लिंकन ने कहा कि उस वक्त उन्होंने कहा था कि वे मौत तक लड़ाई की तैयारी कर रहे थे और 24 घंटे के भीतर ही वह अफगानिस्तान छोड़कर भाग गए. उन्होंने कहा कि इसलिए निश्चित तौर पर मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता था. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि हमने भागने में उनकी किसी तरह से कोई मदद नहीं की.
5/6
![जब ब्लिंकन से यह पूछा गया कि क्या वे करोड़ों डॉलर कैश अपने साथ लेकर गए थे, इस बारे में उन्हें जानकारी थी? इसको लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/c6d293ef6e1b341d80a14fe2366f29af66fe9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब ब्लिंकन से यह पूछा गया कि क्या वे करोड़ों डॉलर कैश अपने साथ लेकर गए थे, इस बारे में उन्हें जानकारी थी? इसको लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी.
6/6
![उन्होंने कहा कि मुझे जो पता चला वो ये कि वह देश छोड़कर भाग गए और काफी कम वक्त में तालिबान लड़ाकों के आगे सुरक्षाबल और इसके संस्थान ध्वस्त हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/283aec137666d994e821cf1ffdbbfe00eb2a4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा कि मुझे जो पता चला वो ये कि वह देश छोड़कर भाग गए और काफी कम वक्त में तालिबान लड़ाकों के आगे सुरक्षाबल और इसके संस्थान ध्वस्त हो गए.
Published at : 08 Sep 2021 10:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)