Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूक्रेन के लिए भी लड़ने को है तैयार, ट्रंप पर 'जानलेवा हमला' करने वाला शख्स आखिर कौन है? जानिए
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बीते दो महीनों में दो बार हमले हो चुके हैं. दूसरी बार हमला तब हुआ जब ट्रंप फ्लोरिडा में एक गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल रहे थे. उसी दौरान वहां पर अचानक गोलीबारी हो गई. हालांकि, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोल्फ कोर्स में डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाला व्यक्ति उनसे मात्र 400 से 500 गज की दूरी पर झाड़ियां में छुपा हुआ था. इस मामले पर अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका के सीक्रेट सर्विस एजेंट ने एक व्यक्ति पर गोली चलाई है. उस व्यक्ति ने गोल्फ क्लब में एक टेलिस्कोप के साथ राइफल लोड कर रखी थी और उस समय डोनाल्ड ट्रंप भी गोल्फ कोर्स में मौजूद थे.
इस आरोपी की पहचान 58 वर्षीय रयान वेस्ले राउथ के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा छानबीन करने के बाद यह भी सामने आया कि आरोपी पुराना आदतन अपराधी है, जो फिलहाल हवाई में रहता है और 1990 से लेकर अब तक उसके ऊपर दर्जनों मामले दर्ज हो चुके हैं.
ट्रंप पर गोली चलाने वाला आरोपी मूल रूप से कैरोलिना का रहने वाला है. यहां वह ड्रग, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना और बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है. यही नहीं आरोपी के दफ्तर में 3 घंटे तक बैरीगेटिंग की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस से बचकर भागते वक्त उसके हाथ में बंदूक भी थी.
आरोपी राउथ की लिंक्डइन प्रोफाइल के बारे में बात करें तो उसने खुद को रचनात्मक परियोजनाओं और यांत्रिक कार्यों में गहरी रुचि रखने वाला व्यक्ति बताया है. इस प्रोफाइल के अनुसार वह कैंप बॉक्स होनोलुलु नाम की एक छत बिल्डिंग की कंपनी चलाता है जो बेघर लोगों के लिए सिंपल हाउस स्ट्रक्चर बनती है.
आरोपी डोनाल्ड ट्रंप का आलोचक रहा है और लंबे समय से डेमोक्रेट का समर्थन कर रहा है. उसने खुद को सोशल मीडिया पर स्वयंभू यानी कि अच्छे काम करने वाले व्यक्ति के रूप में प्रमोट किया है. रिकॉर्ड के मुताबिक राउथ ने 2019 से अब तक 19 बार डोनेशन दिए हैं, जो 140 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है. उसने एक हवाई के पूर्व प्रतिनिधि तुलसी गबार्ड को भी डोनेशन दिया है, जो पहले डेमोक्रेट समर्थक थे और अब ट्रंप के साथ है.
यही नहीं गोलीबारी करने वाला व्यक्ति न केवल ट्रंप का आलोचक है बल्कि उसने यूक्रेन का भी समर्थन किया है. अपनी ट्विटर पोस्ट में उसने लिखा कि वह यूक्रेन को लड़ने में मदद करने के लिए तैयार हैं. अपनी पोस्ट में उसने यह तक लिखा था कि दुनियाभर के हर नागरिक को लड़ने के लिए यूक्रेन जाना चाहिए. उसने कहा था कि हमें जीतना होगा. काफी समय पहले उसने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें वह लोगों से लड़ने के लिए रोता और भीख मांगते हुए दिखाई दे रहा था.
आरोपी राउथ ने नॉर्थ कैरोलिना एग्रीकल्चर एंड टेक्निकल स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की है और वह पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी और निक्की हेली का समर्थन कर रहा था, जिन्होंने खुद को चुनावी दौड़ से बाहर कर लिया. उसने रामास्वामी को लेकर पोस्ट भी किया था कि आपको चुनाव से बाहर नहीं होना चाहिए था. चुनाव के परिणाम जो भी होते. आपको रुकना नहीं चाहिए था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -