एक्सप्लोरर
मस्जिदों और कुरान को बैन लगाने वाले नेता गीर्ट विल्डर्स क्यों फिर चर्चा में हैं
इस्लाम विरोधी नेता गीर्ड विल्डर्स एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया है कि वह पीएम रेस से बाहर हो गए हैं.
![इस्लाम विरोधी नेता गीर्ड विल्डर्स एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया है कि वह पीएम रेस से बाहर हो गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/1c190d95f3af142a3541ff21fccee7ff1710416299795966_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गीर्ड विल्डर्स
1/6
![गीर्ड विल्डर्स की धुर दक्षिणपंथी पार्टी 'पार्टी फॉर फ्रीडम' ने पिछले साल नीदरलैंड में संपन्न हुए चुनावों में पहला स्थान हासिल करते हुए सबको अचंभित कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/bf51bdc6b42d9fd68ddbae370c7026cef2c90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गीर्ड विल्डर्स की धुर दक्षिणपंथी पार्टी 'पार्टी फॉर फ्रीडम' ने पिछले साल नीदरलैंड में संपन्न हुए चुनावों में पहला स्थान हासिल करते हुए सबको अचंभित कर दिया था.
2/6
![हालांकि विल्डर्स ने अब स्वीकार कर लिया है कि वह नीदरलैंड्स के अगले पीएम नहीं बनेंगे. इसकी पीछे की वजह ये बताया जा रहा है कि संभावित गठबंधन के लोग उन्हें अपना समर्थन नहीं दे रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/e78195250114667b108154d82b85a33cea262.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि विल्डर्स ने अब स्वीकार कर लिया है कि वह नीदरलैंड्स के अगले पीएम नहीं बनेंगे. इसकी पीछे की वजह ये बताया जा रहा है कि संभावित गठबंधन के लोग उन्हें अपना समर्थन नहीं दे रहे हैं.
3/6
![गीर्ड विल्डर्स ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ''मैं तभी पीएम बन सकता हूं जब गठबंधन दल के साथी मुझे अपना समर्थन दें. हालांकि, ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है.''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/b15218b9a99698bf60c0f7274c2243dff6373.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गीर्ड विल्डर्स ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ''मैं तभी पीएम बन सकता हूं जब गठबंधन दल के साथी मुझे अपना समर्थन दें. हालांकि, ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है.''
4/6
![150 सीटों वाली संसद में PVV को पिछले साल 37 सीटों पर सफलता मिली थी. हालांकि, वह बहुमत पाने में नाकामयाब रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/bf26d6d58a499660f9a359507aa81bf0ce9a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
150 सीटों वाली संसद में PVV को पिछले साल 37 सीटों पर सफलता मिली थी. हालांकि, वह बहुमत पाने में नाकामयाब रहे थे.
5/6
![विल्डर्स जिन दलों के साथ गठबंधन करके सरकार बनाना चाहते हैं वह उनके चुनाव में किए गए वादों से सहमत नहीं हैं. इसमें मस्जिदों, कुरान और हिजाब पर प्रतिबंध भी शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/c2ae645a4912e3f780d6ef644ed4bd2ca0330.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विल्डर्स जिन दलों के साथ गठबंधन करके सरकार बनाना चाहते हैं वह उनके चुनाव में किए गए वादों से सहमत नहीं हैं. इसमें मस्जिदों, कुरान और हिजाब पर प्रतिबंध भी शामिल है.
6/6
![विल्डर्स अक्सर इस्लाम विरोधी बयांन देते रहते हैं. जिसके लिए उनकी आलोचना होती है. यही नहीं कई बार उन्हें मारने की धमकी भी मिल चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/b4df96e90d56b149429b75b043f2a0144405f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विल्डर्स अक्सर इस्लाम विरोधी बयांन देते रहते हैं. जिसके लिए उनकी आलोचना होती है. यही नहीं कई बार उन्हें मारने की धमकी भी मिल चुकी है.
Published at : 14 Mar 2024 05:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)